कासगंज: एकतरफा प्यार में देवर ने भतीजी और भाभी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

कासगंज: एकतरफा प्यार में देवर ने भतीजी और भाभी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

कासगंज, अमृत विचार: सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव चंढोस में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। देवर ने अपनी भाभी और भतीजी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के पीछे चाचा का भतीजी से एकतरफा प्यार का मामला सामने आ रहा है।

सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव चंढोस में पुष्पेंद्र पुत्र अशोक कुमार ने अपनी फुफेरी भाभी सरोज और उसकी वर्षीय बेटी अंजली को उस समय गोली मार दी, जब भाभी उसे गिलास में पानी भरकर देने जा रही थी। पुष्पेंद्र ने पहले भाभी को गोली मारी, फिर अंजली को, और अंत में खुद की कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों परिवारों में पसरा सन्नाटा
पुष्पेंद्र और सरोज के बीच ममेरे फुफेरे देवर-भाभी का रिश्ता था। घटना के बाद धनतेरस की खुशियां मातम में बदल गईं और दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
एसपी अर्पणा रजत कौशिक के निर्देश पर फोरेंसिक टीम चंढोस गांव पहुंची, जहां टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य और फोटोग्राफ एकत्र किए। टीम ने बताया कि इन साक्ष्यों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

फुफेरे भाई की बेटी से एकतरफा प्यार
गांव में इस घटना को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि बीएड की छात्रा अंजली से पुष्पेंद्र एकतरफा प्यार करता था, लेकिन अंजली उसे पसंद नहीं करती थी। इसी वजह से पुष्पेंद्र ने मां-बेटी को खत्म करने की नीयत से यह कदम उठाया।

पुलिस का बयान
प्रथम दृष्टया यह मामला एकतरफा प्यार का प्रतीत हो रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल मां-बेटी को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है- भोजराज अवस्थी, इंस्पेक्टर, सोरों कोतवाली।

यह भी पढ़ें- कासगंज : पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार