कानपुर में फिर पुलिस पर लगे गंभीर आरोपी: पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर युवक बोला- दरोगा की वजह से मेरे पत्नी के बिगड़ रहे रिश्ते

कानपुर में फिर पुलिस पर लगे गंभीर आरोपी: पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर युवक बोला- दरोगा की वजह से मेरे पत्नी के बिगड़ रहे रिश्ते

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार में रहने वाले एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी और ग्वालटोली थाने में तैनात एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप था कि मामले में उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जांच दरोगा ने शुरू की तो पत्नी से नजदीकियां बढ़ती ही चली गई।

पति के अनुसार उसने पति का मोबाइल चेक किया तो दोनों के बीच चैट का पता चला। चैटिंग में दोनों की मोहब्बतें की बातें हैं, जिस वह लॉंग ड्राइव पर चलने के लिए कहा रहा है, वहीं पत्नी पति को जेल भिजवाने के लिए कह रही है। इसके बाद 50 पन्नों के चैट के प्रिंट निकालकर पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की गई। जिस पर मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंप दी गई है। 

रेलबाजार थाना क्षेत्र निवासी ठेकेदार ने बताया कि उसने ग्वालटोली निवासी युवती से 17 फरवरी 2023 को प्रेम विवाह किया था। जनवरी 2024 में पत्नी से विवाद हुआ और वह मायके चली गई। आरोप है, कि अप्रैल 2024 में पत्नी का ग्वालटोली थाने के एक दरोगा से प्रेम हो गया।

दोनों के बीच वाट्सएप पर कॉल और चैट होना शुरू हो गई। जब वह पत्नी को लेने पहुंचे तो वह भड़क गई। बाद में दरोगा और पत्नी उसके घर आए और परिजनों को धमकाने लगे। पत्नी ने जून में उन पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा ग्वालटोली थाने में दर्ज करा दिया। विवेचना थाने के दूसरे दरोगा कर रहे थे। उनके बुलाने पर सितंबर में दोनों पक्ष पहुंचे और समझौते की बात होने लगी। इसी बीच दारोगा ने विरोध जताया।

एक दिन रास्ते में पत्नी के बातचीत के दौरान उसका मोबाइल लेकर देखा तो दरोगा और पत्नी की सैकड़ों आपत्तिजनक चैट मिली। पत्नी ने कहा, मुकदमे में दरोगा ने मदद की थी, इसीलिए यह मैसेज कर रहा था। जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने दरोगा से मिलकर अपहरण और डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी दी।

सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच पत्नी और दरोगा के बीच चैट के 50 पेज के साथ प्रार्थना पत्र अधिकारी को दिया। इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया की प्रकरण गंभीर है। मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। एसीपी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। 

मोबाइल चैट में मोहब्बत की बातें

चैट में ज्यादातर बातें मोहब्बत वाली हैं। एक चैट में दरोगा लॉंग ड्राइव पर चलने के लिए कह रहा था। सुनीता कह रही थी कि मेरे पति को पहले जेल भिजवा दो। केस में जल्द चार्जशीट दाखिल कर दीजिए। दरोगा ने उसकी इन सभी बातों पर सहमति भी जताई।

ये भी पढ़ें- अब किसी सड़क पर गड्ढा नहीं होने का दावा...कानपुर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने 100 फीसदी सड़कों पर पैचवर्क किया पूरा