Bareilly: अगर नहीं झेलना चाहते परेशानी तो जान लें रूट, तीन दिन के लिए हो गया है रूट डायवर्जन

Bareilly: अगर नहीं झेलना चाहते परेशानी तो जान लें रूट, तीन दिन के लिए हो गया है रूट डायवर्जन

बरेली, अमृत विचार: धनतेरस और दिवाली पर शहर में भीड़भाड़ की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार से 29 से 31 अक्टूबर तक तीन दिन तक रूट डायवर्जन लागू किया है। पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि दोपहर 2 बजे से रात 1 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। बाजार क्षेत्रों में ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा पार्किंग के लिए जीआईसी और बिशप इंटर कॉलेज ग्राउंड को चिह्नित किए हैं।

मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की ओर जाएंगे। लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहा से बड़ा बाईपास होकर पीलीभीत, नैनीताल और रामपुर की ओर जाएंगे। रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और बरेली की ओर से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे और इसी रास्ते से वापस भी जाएंगे।

लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे और बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिए भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर से होकर जाएंगे। मिनी बाईपास, इज्जतनगर और डेलापीर से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नही करेगें। बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिनी बाईपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी, सेटेलाइट, ईसाईयों की पुलिया से बियावानी कोठी से कैंट होते हुए जा सकेगें।

कार, ऑटो और ई-रिक्शा का डायवर्जन
ई-रिक्शा, ऑटो और कार शहामतगंज से शाहदाना चौराहा व साहू गोपीनाथ तिराहा की तरफ, बरेली कालेज गेट पश्चिमी तिराहा से सिकलापुर, रोडवेज स्टैंड और नावल्टी, सिकलापुर चौराहा से पुराना रोडवेज बस स्टैंड, साहू गोपीनाथ चौराहा से बड़ा बाजार, खलील तिराहा से कुतुबखाना चौराहा की ओर से बड़ा बाजार,

किला क्राॅसिंग से साहू गोपीनाथ, साहू गोपीनाथ से किला क्रासिंग, सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर और कुतुबखाना, अशोक नगर तिराहा से सूद धर्मकांटा और कोहाड़ापीर, मूर्ति नर्सिंग होम से मठ की चौकी और साहू गोपीनाथ, पटेल चौक से नावल्टी, कुतुबखाना और बड़ा बाजार, शाहदाना चौराहा से साहू गोपीनाथ और चौपुला चौराहा से खलील तिराहा और कुतुबखाना की तरफ नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: चंडीगढ़ व बाघ एक्सप्रेस में लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

ताजा समाचार

कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 
कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना