बरेली के मॉडल को लखनऊ में अभिनेत्री अमृता राव ने किया सम्मानित
By Monis Khan
On
बरेली, अमृत विचार। एक्टिंग से लेकर मॉडलिंग तक में बरेली के युवा अपनी पहचान बना रहे हैं। अब मॉडलिंग में शहर के एमएस खान चमके हैं। उन्हें लखनऊ में अमृता राव ने सम्मानित किया है।
लखनऊ के हयात रीजेंसी में उन्हें बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री व फिल्म विवाह फेम अमृता राव ने उन्हें मॉडलिंग में उनके उतकृष्ट कार्यों के लिए रिनायसांस नेक्स्ट जेनरेशन अवार्ड के से सम्मानित किया है। एमएस खान ने बताया कि मॉडलिंग की शुरुआत बरेली से हुई थी। अपने बॉस श्वेतांक प्रकाश चतुर्वेदी से प्रेरित होकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी। अब वह सैम रिनायसांस के कैलेंडर फेस का हिसा हैं। एमएस खान मॉडलिंग में अपना नाम बनाना चाहते हैं और मॉडलिंग के जरिए गरीब लोगों की मदद करना चाहते हैं।