कनखल: भाजपा नेता पर नकाबपोशों का हमला, पुलिस ने शुरू की जांच
हरिद्वार, अमृत विचार। कनखल थाना क्षेत्र में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले भाजपा नेता राजेश सैनी पर नकाबपोश बाइक सवारों ने लाठी-डंडों से हमला किया और रुपये छीनने का प्रयास किया। घटना के समय राजेश सैनी अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे।
पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात अचानक कुछ नकाबपोश लोग बाइकों पर आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने दुकान में मौजूद नकदी छीनने की कोशिश की। राजेश के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने राजेश सैनी की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ मनोज नौटियाल ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस की कार्रवाई से उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पीड़ित को न्याय मिलेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी: जनाक्रोश रैली के बाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, स्थिति को नियंत्रित रखने का प्रयास