Kanpur: खुलने लगे रास्ते, मेट्रो ने हटाई बैरीकेडिंग, एलआईसी बिल्डिंग मार्ग पर वाहनों का हुआ आवागमन शुरू

चुन्नीगंज और नवीन मार्केट में बन रही सड़क

Kanpur: खुलने लगे रास्ते, मेट्रो ने हटाई बैरीकेडिंग, एलआईसी बिल्डिंग मार्ग पर वाहनों का हुआ आवागमन शुरू

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक निर्माणाधीन अंडरग्राउंड स्टेशनों की फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही जमीन के ऊपर सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। शनिवार को नयागंज स्टेशन के निकट एलआईसी बिल्डिंग के साथ लगी एक तरफ की सड़क का रेस्टोरेशन कार्य पूरा कर लिया गया। इस सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।

बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट और नयागंज स्टेशन के निकट बैरीकेडिंग हटाने के बाद सड़क मार्ग के हिस्सों को रिस्टोर करने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। चुन्नीगंज स्टेशन के पास केटीएल बिल्डिंग के तरफ लगी बैरीकेडिंग हटा दी गई है। यहां जीएसबी लेयर बिछाने के बाद  रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

नवीन मार्केट स्टेशन के निकट सड़क के किनारे पीसीसी का कार्य शुरू कर दिया गया है। मॉल रोड के अलावा हमीरपुर रोड पर भी सड़क निर्माण और ग्रीन बेल्ट विकसित करने का कार्य जारी है। त्योहार से पहले सड़कों के खुलने से यातायात सुगम हुआ है। 

मेट्रो निर्माण में बाधक 11 शौचालय हटेंगे

मेट्रो कॉरिडोर 2 निर्माण में विजय नगर से बर्रा-8 तक 11 सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य में आड़े आ रहे हैं। जिसको हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेट्रो की कंपनी ने शौचालयों को हटाने और पुन: नई जगह निर्माण करने का एस्टीमेट बनाया है। इसके लिये नगर निगम से उचित स्थान मांगा गया है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार यह शौचालय चौराहों के बीच में स्थित हैं। अंडरग्राउंड और एलीवेटेड स्टेशन निर्माण कार्य में यह शौचालय रोड़ा बने हुये हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अधिवक्ता और साथियों पर गालीगलौज का आरोप, अपर सिविल जज में कार्यरत रीडर ने दर्ज कराई रिपोर्ट

 

ताजा समाचार

कानपुर में एकता की हत्या का आरोपी विमल सोनी: अफसरों पर रौब दिखाकर करता रहा नौकरी, कई बार विवाद के बाद भी टिका रहा जिम ट्रेनर
इंस्टा पर हुई मोहब्बत, प्रेमिका जयपुर से पहुंची नवाबगंज, प्रेमी से शादी करने पर अड़ी
बहराइच: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बीडीओ कार्यालय में फैलाई अराजकता, केस दर्ज 
PAK vs AUS : पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, सीमित ओवरों के कोच पद से इस्तीफा देंगे गैरी कर्स्टन...6 महीने पहले संभाला था पद
ओवरलोड सवारियां ढो रहीं डग्गामार डबर डेकर बसें, दिवाली पर भीड़ बढ़ने से बढ़ गई अवैध बसों की संख्या
कानपुर में एकता गुप्ता की हत्या का मामला: दर्जनों अनसुलझे सवाल, ऑफिसर्स क्लब के अंदर कैसे पहुंची कार...नहीं बता पाए जिम्मेदार