हल्द्वानी: ट्रंचिंग ग्राउंड में नमकीन के पैकेटों पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी: ट्रंचिंग ग्राउंड में नमकीन के पैकेटों पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा विभाग ने भारी मात्रा में नमकीन (पफ) के पैकेटों को पकड़ा है। इन्हें एक वाहन में बेचने के लिए भेजा जा रहा था। विभाग ने इन्हें कब्जे में लेकर इनके ऊपर बुलडोजर चलवा दिया है।

शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र के नेतृत्व में लामाचौड़ में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान काशीपुर से आ रहे एक छोटा हाथी वाहन को रोका। इसमें नमकीन (पफ) के पैकेट लदे हुये थे। जब जांच की तो पैकेटों पर कुल वजन, पैकिंग तिथि, अवसान तिथि, बैच नंबर आदि कुछ भी नहीं छपा था।

इस तरह की पूरी 60 पेटी थीं। इन्हें कब्जे में लेकर तुरंत ही रामपुर रोड स्थित कार्यालय पहुंचाया गया। निर्माता कंपनी यश फूड इंडस्ट्रीज के स्वामी का खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 23, 26, 27 और 52 के अंतर्गत चालान भी काटा गया। नमकीन के सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिये।

बाद में पूरे माल को लेकर विभाग की टीम ट्रंचिंग्र गाउंड पहुंची। यहां पूरे सामान के ऊपर बुलडोजर चला दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में दौरा कर रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े आठ लाख की ठगी

ताजा समाचार

Osamu Suzuki: नहीं रहे ओसामु सुजुकी, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक 
Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा
Manmohan Singh Death: जब मनमोहन ने कहा था..मेरी गड्डी तो मारुति 800 है, मंत्री असीम अरुण ने फेसबुक पर साझा कीं पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियां
कन्नौज में गंगा पुल की स्लैब खिसकी, भारी वाहन निकलने पर रोक: 35 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गंधी ने किया था पुल का उद्घाटन
महाकुम्भ 2025: निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
रामपुर: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी