कासगंज: 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, फंदे से लटक कर दे दी जान
कासगंज,अमृत विचार: अमांपुर थाना क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते 38 वर्षीय युवक ने मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर फांसी के फंदे लटक कर आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी यादराम के घर में उस समय कोहराम मच गया। जब गुरुवार की शाम घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में अपने 38 वर्षीय बेटा सत्यवीर को फंदे पर झूलता देखा। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने बताया कि मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर सत्यवीर ने दूसरी मंजिल पर जाकर आत्महत्या कर ली। अमांपुर थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमांपुर थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया कि कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर के रहने वाले सत्यवीर ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
छह बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक सत्यवीर सिंह पर तीन बेटे और तीन बेटियां है। सत्यवीर घर में मेहनत मजदूरी कर परिवार का पोषण करता था। अकेला ही घर में कमाने वाला था। गुरुवार की शाम को परिवार में कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी को लेकर उन्होंने आत्म हत्याकर ली। उनकी मौत से छह बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखीं एसपी अंकिता, हर काले धंधे का नेटवर्क ध्वस्त करने के निर्देश