Lucknow News : 48 घंटे के भीतर भाकियू नेता के घर से साढ़े छह लाख रुपये के गहने चोरी, प्राथमिकी दर्ज
मलिहाबाद, अमृत विचार : रहीमाबाद थाना अंतर्गत अहमदाबाद कटौली गांव में गुरुवार रात चोरों ने भाकियू नेता के बंद मकान का ताला तोड़ दिया। जिसके बाद चोरों ने अलमारी में रखे पुश्तैनी गहने, नकदी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पार कर दिए। घर में हुई चोरी की जानकारी मिलते ही भाकियू नेता ने सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। फिलहाल, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के मुताबिक, अहमदाबाद कटौली गांव में भाकियू नेता अनूप सिंह सपरिवार रहते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके जीजा का निधन हो गया था। वह परिवारिक सदस्यों के साथ पारा के बुद्धेश्वर इलाके में बहन के घर में रह रहे थे। जबकि, इनके पुश्तैनी मकान में ताला पड़ा था। बीती रात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़ अलमारी में रखी ज्वैलरी, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पार कर दिए। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देख पीड़ित को घर में हुई चोरी की सूचना दी।
भाकियू नेता ने बताया कि जब वह पुश्तैनी मकान में पहुंचे तब उन्हें मेनगेट पर लटका ताला टूटा मिला। इसके साथ ही कमरों में सभी ताले टूटे मिले। बताया कि अलमारी में रखा सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी में सुरक्षित रखे पुश्तैनी गहने पार कर दिए है। इसके साथ ही चोर डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए। पीड़ित ने चोरी हुए गहनों की कीमती करीब साढ़े छह लाख रुपये की बताई है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है। बावजूद इसके चोरों का सुराग नहीं मिल सका है। प्रथम दृष्टया में चोरों ने मकान की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है।
सीमावर्ती क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी
गौरतलब है कि 24 दिसम्बर की रात करीब दो बजे मलिहाबाद के माधौपुर गांव में चार बदमाशों में घर में घुसकर दंपति को गोली मारने की धमकी देते हुए जेवरात और नकदी लूट ली थी। इसका खुलासा होने से पूर्व 48 घंटे के भीतर चोरों ने मलिहाबाद सीमावर्ती क्षेत्र के अहमदाबाद गांव में भाकियू नेता के घर से दस लाख के पुश्तैनी गहने पार कर दिए है। हालांकि, इन दोनों घटनाओं के बाद से ग्रामीणों के जेहन में दहशत व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : असलहा लेकर घर में घुसे बदमाशों ने दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूटे गहने