Auraiya में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी बाबा, पिता व चाचा गिरफ्तार: दो माह की प्रेगनेंट, कई महीनों तक किया शारीरिक शोषण

पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज, किशोरी को डाक्टरी परीक्षण हेतु भेजा गया

Auraiya में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी बाबा, पिता व चाचा गिरफ्तार: दो माह की प्रेगनेंट, कई महीनों तक किया शारीरिक शोषण

औरैया, अमृत विचार। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी बाबा, पिता व चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर तीनों आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि एक पीड़िता ने अपने ही  परिवारीजनों बाबा, पिता व चाचा द्वारा पिछले कई महीनों से उसका शारीरिक शोषण किये जाने का आरोप लगाया है। प्रथम दृष्टया यह बात प्रकाश में आ रही है कि पीड़िता दो माह की प्रेगनेंट भी है। 

नामजद तीनों अभियुक्तों बाबा, पिता व चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया  गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य विधिक कार्रवाई व परीक्षण कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ के लिए न्यायालय से उनकी रिमांड मांग सकती है। 

यह है पूरा मामला

कोतवाली बिधूना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी गुरुवार को अपनी मौसी के साथ कोतवाली बिधूना पहुंची। जहां पर उसने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि था कि उसकी माता व पिता का करीब 10-12 वर्ष पूर्व झगड़ा हो गया था। तभी वह अपनी माता के साथ दिल्ली चली गयी थी। करीब 4 वर्ष पूर्व उसके पिता व चाचा दिल्ली गये थे, वहां से उसे गांव लेकर आ गये थे। 

आरोप लगाया कि उसके बाद लगभग एक वर्ष से उसके पिता, चाचा व बाबा द्वारा उसके साथ गलत काम किया जा रहा था। उसके साथ बाबा खेतों पर उसके साथ अश्लील हरकत कर गलत काम करते थे, जबकि चाचा जबरिया कमरे में घुसकर गलत काम करता था व पिता उसके हाथ पैर बांधकर जबरिया दुष्कर्म करता था। जब वह इन लोगों के दुष्कर्म का विरोध करती तो यह लोग जान से मारने की धमकी देते थे। बताया कि उसकी मां की करीब डेढ़ पूर्व मौत हो गई है। 

वह जब इन लोगों के दुष्कर्म से दो माह की गर्भवती हो गयी, तो उसने यह बात अपनी चाची को बतायी, तो चाची ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं हम दवा खिला देंगे। बताया कि 22 दिसम्बर को दिन में समय करीब 12 बजे उसके पापा, चाचा व बाबा ने षड्यंत्र कर एक राय होकर जान से मारने की कोशिश की थी। लेकिन किसी तरह वह जान बचाकर थाना दिबियापुर क्षेत्र के एक गांव अपनी मौसी के यहां पहुंची। जिसके बाद मौसी को पूरी आप बीती बतायी।

जिस पर उसकी मौसी उसके साथ कोतवाली आयी और पिता, चाचा व बाबा के कृत्यों को उजागर करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने हेतु तहरीर दी थी। ताकि उसे न्याय मिल सके। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रात में ही पिता, चाचा व बाबा को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ किशोरी के बयान भी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के कल्याणपुर में नगर निगम का चला बुलडोजर: फुटपाथ पर बनी अवैध दुकानों को हटाया, दुकानदारों ने किया विरोध

ताजा समाचार

मुरादाबाद: मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से करें परहेज
संभल हिंसा में शामिल दो लोग गिरफ्तार, दिल्ली के बटला हाउस में छिपे थे आरोपी
पीलीभीत: आतंकियों के मददगार ने की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश, दौड़कर पकड़ा...भेजा जेल 
अयोध्या में सीएम योगी की सौगात, 100 करोड़ रुपये की लागत से सरयू नदी के किनारे बन रहा 'पंचवटी द्वीप'
पीलीभीत: आईलेट्स संचालक पहुंचा कोतवाली, बोला- मुझे मारने आए थे आतंकी, पुलिस को सुनाई आपबीती