लखीमपुर खीरी: एक दिन की प्रभारी बनी छात्रा गार्गी ने संभाली कोतवाली की कमान

शिकायतों को सुनकर कराया निस्तारण, कोतवाली का किया मुआयना

लखीमपुर खीरी: एक दिन की प्रभारी बनी छात्रा गार्गी ने संभाली कोतवाली की कमान

बेलरायां, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज-5 अभियान चला रही है। शनिवार को कस्बा बेलरायां निवासी सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेधावी रही कक्षा 11 की छात्रा गार्गी एक दिन के लिए सांकेतिक कोतवाली तिकुनियां की प्रभारी निरीक्षक बनी। छात्रा ने दो समस्याओं का आपसी बातचीत कर निस्तारण कराया। कोतवाली का निरीक्षण कर इंस्पेक्टर के कार्यों की सराहना की।

छात्रा गार्गी कस्बा बेलरायां निवासी राजेश प्रताप सिंह की बेटी हैं। वह हाईस्कूल में मेधावी रहीं। वर्तमान में कस्बा बेलरायां स्थित सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा हैं। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने एक दिन के लिए कुर्सी छोड़ दी। उन्होंने बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार यादव के साथ छात्रा गार्गी को सम्मान के साथ प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान दो शिकायती प्रार्थना पत्र आए। छात्रा ने दोनों शिकायती पत्रों के दूसरे पक्ष को कोतवाली में तलब किया। उनसे भी शिकायत में लगाए गए आरोपों को लेकर पूछताछ की। इसके बाद दोनों के बीच आपसी सहमति से मामलों को निस्तारित करा दिया। छात्रा ने प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया के साथ थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना आदि देखा। प्रभारी निरीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक के पद की महत्ता बताई। पुलिस विभाग की कार्यशैली के बारे में जानकारी दी। छात्राओं/ महिलाओं को उनकी रक्षा के लिये किये गये प्रावधानों को समझाया। आत्मरक्षा के बारे में जागरूक किया। 

आईपीएस बनना चाहती हैं गर्गी
बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार यादव ने प्रदेश सरकार की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। आपातकालीन स्थिति में अपने परिजनों से सम्पर्क स्थापित करने के लिए मोबाइल इमरजेंसी (एसओएस) के बारे मे डेमो देकर भी समझाया गया। छात्रा गार्गी ने कोतवाली की साफ-सफाई, रखरखाव आदि बेहतर होने पर प्रसन्नता जताई और प्रभारी निरीक्षक के कार्यों की सराहना की। गार्गी ने कहा कि वह आईपीएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: मुठभेड़ में खुटार का हिस्ट्रीशीटर करीमुल्ला गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था इनाम

ताजा समाचार

सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस
Deepika Padukone Birthday : दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत...फिल्म 'Om Shanti Om' से बॉलीवुड में रखा कदम
कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज