अतिथि कब आओगे: मेहमान नवाजी के बदले लाखों के गहने चुराकर फरार हुए दंपती, सुल्तानपुर पुलिस कर रही तलाश
सुलतानपुर, अमृत विचार: सुल्तानपुर में मेहमान नवाजी का गजब मामला सामने आया है। एक परिवार ने घर आए मेहमानों की सप्ताह भर खूब खातिरदारी की। परिवार के बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक उनके आगे-पीछे लगे रहे। घर में खूब खुशी का माहौल बना रहा। ठाठ-बाट से दिन गुजारने के बाद दंपती रिश्तेदार लौट गए। उनके जाने के कई बाद तिजोरी खोली गई तो पता चला की लाखों रुपये के गहने और कपड़े समेट ले गए हैं। इसपर परिवार वालों ने दंपती मेहमान के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है।
सुल्तानपुर के कुड़वार थानाक्षेत्र निवासी वीरेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 23 सितंबर को प्रतापगढ़ के ढकवा निवासी उनके मौसी के बेटे सुजीत अपनी पत्नी खुशी के साथ उनके घर आए। दोनों परिवार के बच्चों तक से इतने घुल-मिल गए कि खुशियां बिखर गईं। घरवालों ने उन्हें कुछ दिन रुकने को कहा तो दोनों राजी हो गए। उनकी मेहमान नवाजी में हर रोज नए पकवान बन रहे थे। बच्चे दोनों को घुमाने ले जाते और उनकी खातिरदारी में पूरा परिवार जुटा रहता था। करीब एक सप्ताह रुकने के बाद अचानक सुजीत ने कोई जरुरी काम बताकर जाने को कहा। बेहद बुझे मन ले घरवालों ने उनकी विदाई की। जाते समय खूब उपहार भी दिए गए। वीरेंद्र ने बताया कि उनके जाने के बाद 20 दिन बाद उनकी भाभी ने तिजोरी खोली तो नकदी के साथ लाखों रुपये के गहने और मंहगे कपड़े व कुछ अन्य सामान गायब थे। शक होने पर सुजीत को फोन लगाया गया तो उसका फोन बंद मिला। जानकारी करने पर पता चला कि दोनों अपने घर भी नहीं हैं। इसपर शक पुख्ता हो गया तो थाने आकर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Sultanpur News : बृजभूषण का दावा, उप चुनाव वाली सभी सीटें जीतेगी भाजपा