बीदर ठेकेदार आत्महत्या मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो हेड कांस्टेबल निलंबित 

बीदर ठेकेदार आत्महत्या मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो हेड कांस्टेबल निलंबित 
सिपाही निलंबित

बीदर (कर्नाटक)। कर्नाटक के बीदर में 26 वर्षीय एक ठेकेदार द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के मामले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में गांधीगंज पुलिस थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राजेश चेलवा और शमाला को शुक्रवार को निलंबित किया गया क्योंकि उन्होंने पीड़ित के परिवार द्वारा पुलिस थाने पहुंचने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं की थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय दोनों हेड कांस्टेबल ने परिवार को धन्नूर पुलिस थाने जाने का सुझाव दिया और कहा कि पीड़ित कट्टी तुगांव गांव की है।" 

उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। बीदर के भालकी तालुक के तुंगदकट्टी के मूल निवासी सचिन पांचाल ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग में एक ठेका लिया था। सुसाइड नोट में पंचाल ने आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद राजू कपनूर और सात अन्य लोग उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। कपनूर कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे के कथित तौर पर करीबी सहयोगी हैं। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खरगे ने कहा था कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है और वह व्यक्तिगत रूप से जांच की मांग करेंगे ताकि मामले में सच सामने आ सके। 

ये भी पढ़ें-सोनिया, खरगे, राहुल समेत कई नेताओं ने मनमोहन सिंह को कांग्रेस मुख्यालय में दी श्रद्धांजलि 

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर