तलाक...तलाक...तलाक, दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, घर से निकाला
लखनऊ,अमृत विचार: दहेज में प्लॉट की डिमांड पूरी न होने पर पति ने घरवालों संग मिलकर पत्नी को प्रताड़ित किया। विरोध करने पर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र ने बताया कि पति समेत 9 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
मड़ियांव के हरिओम नगर निवासी महिला का निकाह 2 मई 2023 को सीतापुर के रहने वाले मो. यारून से हुआ था। मायकेवालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। ससुराल पहुंचने के कुछ दिन बाद पति ने मायकेवालों से उसके नाम एक प्लॉट करने का दबाव बनाया। पीड़िता ने पिता की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की बात कही। इसपर पति यारून ने मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। शिकायत पर ससुरालवाले भी यारून का ही पक्ष लेते थे। आरोप है कि ससुरालवाले न ही मायके जाने देते थे और न ही घरवालों से बात करने देते थे।
पीड़िता वैवाहिक जीवन बचाने के लिए सब कुछ बर्दाश्त करती रही। पीड़िता ने बताया कि 10 मार्च को बेटे को जन्म दिया। इस दौरान सारा खर्च मायकेवालों ने ही उठाया। 28 मार्च को यारून तीन तलाक देकर उसे और बेटे को लखनऊ छोड़ गए। घरवालों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन यारून नहीं माना। मड़ियांव पुलिस ने यारून और उसके घरवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ेः नोडल अधिकारियों ने पेंशनर्स की समस्याओं का किया निस्तारण, 6 जिलों में आयोजित किए कैंप