लखीमपुर खीरी : कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण का नक्शा दिखाए बिना हटाई जा रही दुकानें

लखीमपुर खीरी : कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण का नक्शा दिखाए बिना हटाई जा रही दुकानें

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। शिव मंदिर पर्यटन विकास के लिए सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। वहीं बिना नक्शा दिखाए दुकाने खाली करने की नोटिस दिए जाने और तत्काल दुकानें खाली करने के फरमान से व्यापारियों में गुस्सा है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन देकर सौंदर्यीकरण का नक्शा दिखाने और व्यापारियों के साथ भेदभाव न किए जाने की मांग की है।

नगर के अंबेडकर पार्क, डामर रोड के निकट के दुकानदार वर्षों से अपना कारोबार कर रहे हैं, दुकान हटने से उनका व्यापार उजड़ जाएगा। कॉरिडोर बनने पर नगर का चहुंमुखी विकास तो होगा। पर्यटन, व्यापार बढ़ने से खुशहाली होगी, किंतु उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ जाएगा। आम्बेडकर पार्क के निकट के दुकानदारों का कहना है कि जिस स्थान पर डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा लगी है उस स्थान को चौड़ा किया जाना ठीक है, लेकिन एक तरफ के व्यापारियों की दुकानों को ध्वस्त करा देना उनके साथ अन्याय है। सड़क के दोनों ओर बराबर दूरी की दुकाने खाली कराई जाती तब ठीक था।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अमन गिरि को छोटी काशी में बन रहे कॉरिडोर की बधाई दी और चिन्हित व्यापारियों के संबंध में विधायक को सौंपे ज्ञापन में अपने वर्षों से जमे रोजगार चौपट होने का दुःखड़ा सुनाते हुए कॉरिडोर का नक्शा सार्वजनिक किए जाने की मांग की है।  विधायक ने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य कराया जाएगा, किसी का कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा, उन्हें उचित स्थान देकर व्यापार सुरक्षित रखा जाएगा। ज्ञापन देते समय प्रदेश संगठन मंत्री कैलाशचंद्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष नानकचंद वर्मा, नगर अध्यक्ष पारस प्रसाद मिश्रा, राकेश तिवारी बड़े, गोपालकृष्ण शुक्ल, बालकृष्ण गुप्ता, मनोज जायसवाल, जितेंद्र गट्टानी, श्रवण माहेश्वरी, पंकज हालन, सचिन गुप्ता, नगर महामंत्री संजय अवस्थी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : तीन दिन से लापता मूक बधिर किशोर का गन्ने के खेत में मिला शव, हड़कंप

ताजा समाचार

महाकुम्भ 2025: चांदी के रथ पर सवार होकर जूना अखाड़ा के नागा संन्यासियों ने किया छावनी प्रवेश
लोकसभा में संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प, प्रियंका और अखिलेश ने कहा- खोखला और फर्जी वादा
पीलीभीत: ट्रैक्टर से बांधकर खींचे गए गोवंश के शव, प्रधान पुत्र समेत दो पर एफआईआर
लखीमपुर खीरी: ध्वस्तीकरण में पक्षपात का आरोप, दुकानदारों ने दिया धरना, कहा- रसूखदारों पर प्रशासन मेहरबान
लखीमपुर खीरी: हवाई यात्रा का इंतजार खत्म...पांच सदस्यों को लेकर मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा विमान, घंटे भर रुकने के बाद वापस लौटा लखनऊ
बहराइच: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने यूनुस से नोबल पुरस्कार वापस लेने की उठाई मांग