Bareilly: ससुर के सामने दामाद ने पत्नी को दिया तीन तलाक, रोता रहा पिता...घर से निकाला
बरेली, अमृत विचार : दहेज में लग्जरी कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया। महिला के पिता जब समझाने पहुंचे तो दामाद ने उनके सामने ही तीन तलाक दे दिया। पिता रोने लगा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर थाना सीबीगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव गोविंदापुर निवासी सीमा ने बताया कि वर्ष 2021 में उनका निकाह बिथरी चैनपुर के उमरिया सैदपुर खजुरिया निवासी नाजिम के साथ हुआ था। उनके पिता ने 60 लाख रुपये खर्च किए थे। एक लग्जरी कार और 18 तोला सोना दिया था लेकिन दहेज से पति नाजिम, ससुर खुसरो खान, सास नुसरत, तलाकशुदा ननद ताजीन, जेठ आजम खां उर्फ वसीम और जेठानी वुसरा आए दिन ताना देते थे।
आरोपियों ने कहा कि वह गैस एजेंसी के मालिक हैं और कम दहेज मिलने के कारण उनकी समाज में बेइज्जती हो गई है और घर से निकाल दिया। पंचायत के बाद पति दोबारा ले गया लेकिन कुछ दिन रखने के बाद दहेज में दी कार को बेच दिया और फार्च्यूनर कार और 10 लाख रुपये की मांग कर परेशान करने लगे। 7 नवंबर को आरोपियों ने पीटकर उन्हें घर से निकाल दिया। 23 दिसंबर को उनके पिता हसीन खां ससुराल वालों को समझाने पहुंचे, तब नाजिम ने उनके सामने ही तीन तलाक दे दिया। जब उनके पिता रोने लगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए धक्के मारकर घर से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बेकाबू हुई कार...कई लोगों को मारी टक्कर, ई-रिक्शा तो कहीं बाइक सवारों को ठोक डाला