रामपुर: नींद की झपकी आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत, 10 घायल

रामपुर: नींद की झपकी आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत, 10 घायल

रामपुर, अमृत विचार: नैनीताल हाईवे पर कोतवाली के पास उत्तराखंड की हल्द्वानी डिपो रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में परिचालक समेत 10 लोग घायल हो गए। बस के चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

उत्तराखंड के हल्द्वानी डिपो के रोडवेज बस पर चंदन सिंह डंगवाल बस पर परिचालक, जबकि रमनदीप सिंह चालाक था। परिचालक ने बताया कि वह दिल्ली से सवारियां भरकर हल्द्वानी उत्तराखंड जा रहा था। बस में चालक-परिचालक समेत 14 यात्री सवार थे। तड़के करीब सवा पांच बजे चालक रमनदीप को नींद की झपकी आने के दौरान बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। बाद में पुलिस ने बस में फंसे खून में लथपथ यात्रियों को जैसे-तैसे बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती। घायलों के सीएचसी पहुंचने पर चीख-पुकार मच गई। वहीं उपचार के दौरान चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक चालक रमनदीप सिंह गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली का रहने वाला था। परिचालक चंदन सिंह मोहल्ला डम्माडुंगा हल्द्वानी का रहने वाला है। बताया कि मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं होने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर