Bareilly: बेकाबू हुई कार...कई लोगों को मारी टक्कर, ई-रिक्शा तो कहीं बाइक सवारों को ठोक डाला
By Vikas Babu
On
बहेड़ी, अमृत विचार : बिना नंबर की बेकाबू कार कई लोगों को टक्कर मारती हुई भाग गई, जिससे अफरा- तफरी मच गई। लोगों ने उस कार का पीछा भी किया, लेकिन पकड़ने में असफल रहे। लोग कार को पकड़ने के लिए पुलिस के पास भी गए, लेकिन कार का कोई पता नहीं चला।
मेन बाजार नैनीताल रोड पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में एक बेकाबू कार ई-रिक्शा और बाइक सहित कई बाइक सवारों को टक्कर मारती हुई भाग निकली।
लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन पकड़ नहीं पाए। टक्कर से कार का बंपर भी टूट कर गिर गया। कार कई जगह सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। कार पर आगे और पीछे दोनों जगह नंबर नहीं था। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 58 ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने 19 फरवरी तक लगाई रोक, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें