बाराबंकी: दीपावली से पहले जगमग हुआ बिजली बाजार, विभिन्न डिजाइन की झालरें कर रहीं आकर्षित 

झालरों और झूमर की मांग तेज

बाराबंकी: दीपावली से पहले जगमग हुआ बिजली बाजार, विभिन्न डिजाइन की झालरें कर रहीं आकर्षित 

बाराबंकी, अमृत विचार। दीपावली पर्व के लिए बाजार रंग-बिरंगी लाइटों, झालरों और लड़ियों से सज गए हैं। बाजार में चीन में बने लाइटें भी उपलब्ध हैं। लोग चीन की अपेक्षा भारतीय कंपनियों के उत्पादों को अधिक पसंद कर रहे हैं। लोगों ने घरों, दुकानों, ऑफिस की शोभा बढ़ाने के लिए बाजार में लगे रंग बिरंगे एलईडी और लेजर लाइट की खरीदारी शुरू कर दी है। इस बार दुकानों पर दीये वाली लाइट, रंग-बिरंगी लाइट, लालटेन वाली लाइट, लतर लाइट, एलईडी बल्ब से लेकर बिजली के लैंप, पेपर लैंप, बहुरंगी बल्ब और एलईडी की बने उपकरण मौजूद हैं।

दुकानदार अजिनेश सैनी ने बताया कि इस बार बाजार में रंग-बिरंगी लाइटों की मांग पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ी है। इसके साथ ही इस बार लड़ी लाइट, लेजर लाइट, फ्लावर लाइटों की कीमतों में 50 से 100 रुपये का इजाफा हो गया है। अगर चाइनीज झालर की बात करें तो 20 से 30 रुपये दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस बार वाटरप्रूफ पाइप वाली लाइट भी आई है। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही फ्लावर दीये भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। इन फ्लावर दीयों में जब पानी डालते हैं तो वह बिना लाइट के स्वत: ही जल उठते हैं। इसके अलावा अधिकांश दुकानदारों ने भी स्वदेशी झालरों को ही रखा है, लेकिन बाजार में चाइनीज एलईडी की झालर भी उपलब्ध हैं। कारोबार अच्छा जाने की उम्मीद है।

Capture

वहीं बाजार में 100 से 300 रुपये में इलेक्ट्रिक दीप मालाएं बिक रही हैं। कुछ दीपमालाएं ऐसी हैं, जो जलने के साथ घूमने लगती हैं। इसके अलावा पाइप वाले झालर की भी काफी मांग है। बंधन वॉल लाइट और शिव जी पर बने हुए लाइट आकर्षण है। इसके साथ ही बॉटल लाइट भी लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही है। वहीं लोगों ने अपने घर और प्रतिष्ठान आदि को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के लिए इन लाइटों की खरीददारी शुरू कर दी है हालांकि धनतेरसस के दिन से इसमें और तेजी आने की उम्मीद है।

WhatsApp Image 2024-10-25 at 20.25.18_18fa5c6a

बिजली की लाइटों की दरें
लाइटें--दरें साइज के अनुसार
चाइना झालर--50 से 60 रुपये
हाईग्लो पिक्सल लाइट--100 से 400
फैंसी स्टार--210 रुपये से 250 रुपये
पानी के दीये--10 रुपये से 500 रुपये
देशी बल्ब झालर-- 70 रुपये से 270
फैंसी ट्री-- 200 रुपये से 250 रुपये

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: उपले व कंडे महंगे, कैसे पकाए कच्चे दीपक...प्रजापति समाज छोड़ रहे हैं पुस्तैनी कार्य