जंपिंग शो में मुरादाबाद को मिला पहला स्थान, दूसरे पर लखनऊ
मुरादाबाद, अमृत विचार: डॉ. भीमराव आंबेडकर उप्र पुलिस अकादमी में चार दिवसीय 26वीं वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। इसमें आगरा, बरेली, कमिश्नरेट कानपुर व लखनऊ और मेरठ एवं प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद समेत सात टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता में विभिन्न जोन के 48 घोडे़ व घुड़सवार भाग ले रहे हैं। पहले दिन मुरादाबाद और लखनऊ के घुड़सवार छाए रहे। जंपिंग शो में मुरादाबाद पहले स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि अकादमी के निदेशक राजीव सभरवाल को विभिन्न जोन से आई टीमों ने सलामी दी। इस अवसर पर पीएसी के बैंड ने करतल ध्वनि के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर वातावरण को सुशोभित किया। शुरुआत होने के बाद आरआईएमपी भगवती प्रसाद ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
प्रतियोगिता का आरंभ टेंट पेगिंग व्यक्तिगत एलिमिनेशन से किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 26 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें बरेली जोन से एचसीएमपी हिमांशु कुमार अश्व राज पर, कांस्टेबल एमपी तरुण सागवान अश्व फैंटम पर, मो. नाजिर अश्व बादल पर, रविन्द्र कुमार अश्व रैंबो द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कानपुर से एसआई-एमपी दिलशाद अहमद अश्व पार्थ पर, कांस्टेबल एमपी अशोक कुमार अश्व अकबर पर, मोहित राणा अश्व रुद्रा पर और मनोज कुमार अश्व मयंक पर सवार थे।
इन लोगों ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ जोन के कांस्टेबल एमपी श्यामकृष्ण दुबे अश्व सागर पर, सत्यम सिंह अश्व कोविन्द पर, अंकित कुमार अश्व मूमल पर सवार थे। इस टीम को तृतीय स्थान मिला है। शो जंपिंग प्रिमनलरी प्रतियोगिता में प्रशिक्षण जोन से एसआई-एमपी भगवान सिंह अश्व मोंटीना पर सवार होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कमिश्नरेट लखनऊ से कांस्टेबल एमपी अनुराग कुमार अश्व अदा पर सवार होकर जंपिंग शो में दूसरा और कांस्टेबल एमपी सत्यम सिंह अश्व फिलक्का पर सवार होकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पहले दिन की प्रतियोगिता की दूसरी शिफ्ट में यूपी पुलिस ड्रेसाज व्यक्तिगत की प्रतियोगिता हुई। इसमें अलीगढ़, बरेली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर एवं प्रशिक्षण जोन मुरादाबाद के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का संचालन सुमेरा आइशा, रिशू मिश्रा व चारू अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडल में कर्नल बहादुर सिंह लाकरा एवं कोर्स डिजाइनर एकलव्य शर्मा, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग आर्गेनाइजेशन रहे। घुड़सवार मैदान पर उपस्थित मेडिकल टीम में डॉ. आरके शर्मा, फार्मासिस्ट जयपाल सिंह, वार्ड ब्वॉय बट्टू लाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीआईजी बाबूराम, एएसपी महेंद्र कुमार, सीओ हरेंद्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक तेज प्रताप सिंह, जुनैद आलम, मो. कासिम, दरोगा प्रमोद कुमार, मनोज कुमार भी मौजूद रहे। एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता में सुबह 8 बजे रिले कंपटीशन होगा। फिर 9.30 बजे यूपी ब्रवो जंपिंग व अन्य खेल होंगे।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: कुंदरकी उपचुनाव...चन्द्रशेखर ने मुस्लिम वोटरों को की साधने की कोशिश