CM Yogi से मिले राकेश सोनकर, खरीदा पर्चा...हो सकते हैं प्रत्याशी

CM Yogi से मिले राकेश सोनकर, खरीदा पर्चा...हो सकते हैं प्रत्याशी

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सपा के मुस्लिम प्रत्याशी के मुकाबले दलित प्रत्याशी उतारने का मन बनाकर सीसामऊ से तीन बार विधायक रहे राकेश सोनकर का नाम लगभग फाइनल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक ऊपर से संकेत मिलने पर ही सोनकर ने बुधवार को नामांकन के तीन सेट ले लिए और देर शाम लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की ।  

सीसामऊ विधानसभा सीट से वर्ष 1991,93 और 1996 में भाजपा से राकेश सोनकर चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन परिसीमन के बाद सीट मुस्लिम बहुल होने के कारण सपा से इरफान सोलंकी 2012 से 2022 तक तीन चुनाव जीते थे।

इरफान को सजा होने पर सदस्यता रद किए जाने के कारण हो रहे उपचुनाव में सपा ने उनकी पत्नी नसीम को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने प्रतिष्ठा की लड़ाई में कमल खिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के साथ संगठन की ओर से एमएलसी मानवेंद्र सिंह को आगे कर रखा है।

सीसामऊ में करीब 2.70 मतदाता हैं। इस सीट पर मुस्लिम, ब्राह्मण और दलित वोटर निर्णायक हैं। इसे देखते हुए ही बसपा ने वीरेंद्र शुक्ला को टिकट दिया है।