बरेली: पराली को जलाएं नहीं, बिक्री करें या खाद बनाएं

 कृषि विभाग किसानों को कर रहा है जागरूक

बरेली: पराली को जलाएं नहीं, बिक्री करें या खाद बनाएं

बरेली, अमृत विचार। किसान पराली न जलाएं, इसके लिए कृषि विभाग लगातार उन्हें जागरूक कर रहा है। विभाग की टीमें गांवों में किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी दे रही हैं। खरीफ फसलों की कटाई के लिए जो किसान कंबाइन हार्वेस्टर का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें कंबाइन हार्वेस्टर में सुपर एसएमएस अनिवार्य रूप से लगा होने और इसका उपयोग करने को कहा जा रहा है। किसानों को सलाह दी जा रही है कि पराली की बिक्री करें या उसकी खाद बनाएं।

कृषि विभाग के उप निदेशक अभिनंदन सिंह ने बताया कि खरीफ फसलों की कटाई कर रहे किसानों से अपील है कि वे बेलर के माध्यम से बेल बनवाते हुए पास के जैव ऊर्जा संस्थानों, पेपर मिल, प्लाईबुड फैक्ट्री में विक्रय करने के लिए उपलब्ध कराएं। इस कार्य को जिले में कई किसान और किसान संगठनों की ओर से किया जा रहा है।

भोजीपुरा और नवाबगंज में डीजी फार्मर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पिपिरया के रामदयाल, बहेड़ी में पराली प्रबंधन के लिए कृपाल सिंह और जतिन अरोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी है। ये किसानों के खेत पर जाकर बेलर के माध्यम से 18 से 25 किलो की बेल बनाकर पराली एकत्र करने काम कर रहे हैं।