कानपुर में सीसामऊ उपचुनाव के लिए बीजेपी के तीन नाम अंतिम सूची में: CM योगी ने की थी जनसभा, इस सीट पर लगातार SP का कब्जा
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ उपचुनाव में बीजेपी के लिए यह सीट जीतना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। वहीं, सपा ने इस सीट पर नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है। नसीम पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी है। इरफान आगजनी, फर्जी यात्रा करने में महाराजगंज जेल में बंद है। सीसामऊ सीट पर वर्षों से सपा का ही कब्जा रहा है।
कानपुर: सीसामऊ उपचुनाव को लेकर तीन अंतिम नाम सूची में।@BJP4India @SocialKanpurbjp pic.twitter.com/FYTLZWExKi
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 23, 2024
इरफान सोलंकी के पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी दो बार विधायक रहे। इसके बाद लगातार चार बार से इरफान सोलंकी विधायक बनते आ रहे है। हालांकि बीते दिनों जीआईसी मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा कर सीसामऊ की जनता को साधा था। सीसामऊ विधानसभा से उपचुनाव के लिए नीतू सिंह, नीरज चतुर्वेदी और सुरेश अवस्थी का नाम अंतिम सूची में है। माना जा रहा है कि आज यानी बुधवार को पार्टी टिकट फाइनल कर सकती है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में व्यापारी नेता कंछल के बेटे-बहू को 2 साल कैद...लखनऊ में प्लाट दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोप