Gorakhpur News: थोक विक्रेता की दुकान से 45 लाख रुपये की नकदी चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
On
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कोतवाली क्षेत्र में एक थोक विक्रेता की दुकान से मंगलवार को 45 लाख रुपये से अधिक की नकदी और डेढ़ लाख रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं चोरी हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने बताया कि विक्रेता पवन टेकरीवाल को अपने पड़ोसी दुकानदार से सूचना मिली कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि तिजोरी से 45 लाख रुपये से अधिक की नकदी और ग्राहकों को उपहार में देने के लिए रखी गई डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं गायब हैं।
टेकरीवाल ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी और चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई। त्यागी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।