रुद्रपुर: पुलिस को झूठी फायरिंग सूचना देना युवक को पड़ा महंगा: 5 हजार का जुर्माना

रुद्रपुर: पुलिस को झूठी फायरिंग सूचना देना युवक को पड़ा महंगा: 5 हजार का जुर्माना

रुद्रपुर, अमृत विचार। एक युवक को नशे में धुत होकर पुलिस को डायल 112 पर झूठी फायरिंग की सूचना देना महंगा पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और रातभर थाने में बिठाने के बाद 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि शनिवार रात को मिली फायरिंग की सूचना पर एसआई विकास रावत और उनकी टीम दक्ष चौराहे पर पहुंचे। वहां शशांक त्यागी नामक युवक मिला, जो अत्यधिक शराब पी रखे थे और घटना के बारे में भिन्न जानकारी दे रहा था।

पुलिस ने शशांक का मेडिकल कराया और रातभर थाने में रखा। रविवार सुबह उसकी कहानी की जांच करने के लिए उसके साथियों से पूछताछ की गई और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इसके बाद पाया गया कि सूचना पूरी तरह झूठी थी।

इस मामले ने नशे की स्थिति में गलत सूचनाएं देने के खतरनाक परिणामों को एक बार फिर उजागर किया है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: करवा चौथ पर इन्होंने पतिदेव की पीठ पर मेंहदी से क्या लिख दिया...