रायबरेलीः आग की चपेट में आई आधा दर्जन दुकाने, मची भगदड़

रायबरेलीः आग की चपेट में आई आधा दर्जन दुकाने, मची भगदड़

रायबरेली, अमृत विचार। शहर के व्यस्ततम बाजार सुपरमार्केट के पास एक कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने करीब आधा दर्जन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। इससे आसपास के भगदड़ मच गई। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां आग को बुझाने में लग गई हैं। 

रायबरेलीः आग की चपेट में आई आधा दर्जन दुकाने, मची भगदड़

20 दुकानों आई चपेट में

रविवार को दोपहर करीब 12 बजे सुपर मार्केट के निकट स्थित एक कॉम्प्लेक्स में अचानक धुआं निकलने लगा। लोग दुकान खोली रहे थे कि तभी आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। धुआं उठता देख कॉम्प्लेक्स में भगदड़ मच गई। व्यापारियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं कुछ ही देर में मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। इस दौरान आग ने आसपास की करीब आधा दर्जन दुकानों को प्रभावित किया। इसी परिसर में केनरा बैंक, एटीएम के साथ ही करीब 20 दुकाने हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका पता नहीं चल सका है। दमकल कर्मियों की माने तो आग बुझाने में करीब आधा घंटा का समय लग सकता है। आग लगने के कारण का भी अभी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ेः सेंसेक्स में हुआ बड़ा उलट फेर, चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 81,151 करोड़ की बढ़ोतरी