कासगंज: करवा चौथ पर एक सुहागिन का उजड़ा सुहाग, हादसे में पति की मौत, परिवार में कोहराम

कासगंज: करवा चौथ पर एक सुहागिन का उजड़ा सुहाग, हादसे में पति की मौत, परिवार में कोहराम

कासगंज, अमृत विचार। करवा चौथ पर एक सुहागिन महिला का सुहाग उजड़ गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे एक की मौत हो गई। दो गंभीर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हादसे की घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बहेडिया किलौनी मोड़ पर घटित हुआ। मथुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने  बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। 

जहां चिकित्सकों ने 48 वर्षीय जगेश पुत्र भोजराज को मृत घोषित कर दिया, वहीं बहेडिया गांव निवासी 45 वर्षीय सेवाराम 35 वर्षीय छोटू घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल काँलेज के लिए रेफर कर दिया है। मृतक जगेश पर तीन बेटे हैं।

घटना को लेकर परिवार और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया अज्ञात बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए थे। एक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। वाहन की तलाश की जा रही है।

पत्नी कर रही थी पति के आने का इंतजार 

मृतक जगेश की पत्नी अनीता सुबह से करवा चौथ का व्रत रखे हुई थी। अपने पति की लंबी उम्र के लिए, लेकिन उसे क्या पता था आज ही उसके पति की हादसे में जान चली जाएगी। उसका सुहाग हमेशा हमेशा के लिए उजड़ जायेगा।घटना को लेकर मृतक की पत्नी का हाल बेहाल है। वह यही सोच सोच कर विलाप कर रही

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: नेत्र अस्पताल के उद्घाटन पर बोले सीएम योगी- काशी की विकास यात्रा में नया अध्याय जुड़ा

ताजा समाचार

Kanpur में सीएसए कृषि विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा यूपी कैटेट, कुलपति ने कहा ये...
Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार