कानपुर: चोरी का माल बरामद होने पर सिपाही लाइन हाजिर, थानेदार को छुट्टी पर भेजा

कानपुर: चोरी का माल बरामद होने पर सिपाही लाइन हाजिर, थानेदार को छुट्टी पर भेजा

कानपुर,अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक बार अपनी कारगुजारियों के कारण चर्चा का विषय बन गई है। कभी महिला से अभद्रता कर बैड टच करने के मामले में तो कभी चोर से चोरी का माल रखकर आरोपी को छोड़ देने के मामले में। मामला जब आला अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच बैठा कर दोषियों पर कार्रवाई कर दी गई। ताजा मामला हाल ही का रेलबाजार थाने का है। 

पूर्वी जोन में खाकी को दागदार करने का एक और मामला सामने आया है। महकमे में चर्चा होने पर आनन फानन में डीसीपी पूर्वी ने थानेदार के कारखास को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही जांच प्रभावित न हो, इस लिए थानेदार को छुट्टी पर भेज दिया। इस मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी गई है। बर्रा में 30 सितंबर को शालिनी दुबे के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। साउथ जोन की पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया था। माल रिकवरी के लिए जब जांच शुरू हुई थी चोर ने बताया कि उसे रेल बाजार पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। चोरी का सारा माल लेकर उसे छोड़ दिया गया था।जब इसकी जानकारी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह को हुई तो जांच शुरू की गई। चोरी गया तकरीबन 10 से 15 लाख रुपये कीमत का सोना थाने के एक अधिकारी के कमरे से मिल भी गया। डीसीपी पूर्वी ने तुरंत थानेदार के कारखास सिपाही आमिल हफीज को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं इस मामले की चर्चा महकमे में दिनभर बनी रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी गई है।साथ ही जांच प्रभावित न हो इसलिए थानेदार विजय दर्शन शर्मा को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस मामले में सोमवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को रिपोर्ट सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट सचिव से मिला IPSEF का प्रतिनिधिमंडल, कर्मचारियों की मांगों पर बनी सहमति