Lucknow Jurassic Park में सस्ता होगा बच्चों का टिकट, अब नहीं देने होंगे120 रुपए 

Lucknow Jurassic Park में सस्ता होगा बच्चों का टिकट, अब नहीं देने होंगे120 रुपए 

लखनऊ, अमृत विचार: जनेश्वर मिश्र पार्क में बने जुरासिक पार्क का टिकट सस्ता होगा। 4 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 90 रुपये का टिकट ही लगेगा। इससे ऊपर के लोगों को 120 रुपये देना होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही टिकट की नई दरें लागू कर दी जाएंगी।

जुरासिक पार्क में 3 साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगता है। इससे अधिक आयु के लोगों को 120 रुपये का टिकट लगता है। दोपहर 2 से रात 9 बजे तक पार्क दर्शकों के लिए खुला रहता है। 5 एकड़ में बने जुरासिक पार्क में डायनासोर देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। बच्चों में ज्यादा उत्साह है। इसे देखते हुए प्राधिकरण प्रशासन ने बच्चों की टिकट दर कम करने का निर्णय लिया है।

जापान और ताइवान से आए हैं रोबोटिक डायनासोर
जुरासिक पार्क में डायनासोर के विशालकाय मॉडल बनाए गए हैं। इन्हें जापान और ताइवान से मंगाया गया है। ये डायनासोर इधर-उधर सिर घुमाते हैं, आंखें चमकाने के साथ आवाज भी निकालते हैं। इसके अलावा पार्क में आधुनिक सेंसर से लैस गॉडजिला, किंग कॉंग व मैमथ के रियल साइज मॉडल भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ेः लाइफ में हैप्पीनेस है जरूरी, लविवि मनोविज्ञान विभाग में खुशी के महत्व पर हुई चर्चा

ताजा समाचार

प्रयागराज: पूर्व विधायक की तेरहवीं में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और रामापति राम त्रिपाठी, दी श्रृद्धांजलि 
फतेहपुर में रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर रहे युवक: बीच हाईवे में की कसरत, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
बहराइच: ग्राम प्रधान के मकान से लाखों की चोरी, केस दर्ज कर जांच शुरू
Kanpur: मरम्मत से घंटों गुल हो रही बिजली, लोग परेशान, त्योहारों में न पड़े खलल, इसलिए केस्को कर्मी कर रहे मरम्मत
Nepal : धौलागिरी पर्वत से फिसलने के कारण पांच रूसी पर्वतारोहियों की मौत
अयोध्या: बोर्ड परीक्षा को लेकर कॉलेजों से मांगी गई छात्रों की फोटो युक्त नामावली