कानपुर: दरोगा ने महिला को किया बैड टच, लाइन हाजिर
कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में तैनात एक दरोगा ने महिला से अभद्रता करने के साथ ही उसे बैड टच किया। महिला के परिजनों ने घटना की शिकायत अधिकारियों से की। जिसके बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। मगर मामला विभागीय होने कारण अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। इस कार्रवाई में जो सवाल खड़े हुए हैं, उसके जवाब देने में भी अधिकारी कतरा रहे हैं।
साउथ जोन में रहने वाली एक महिला घर से फरार हो गई थी। उसे भगाने वाला व्यक्ति पूर्वी जोन में रहता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी। महिला का पता लगाया गया। उसकी लोकेशन मुंबई में मिली। पूर्वी जोन में तैनात एक दरोगा उसे लेने के लिए टीम के साथ मुंबई पहुंच गया। वहां से वह महिला को लेकर ट्रेन में कानपुर आने के लिए चढ़ा। ट्रेन में ही उसने महिला के साथ अभद्रता और उसे बैड टच किया। जब ट्रेन कानपुर पहुंची तो महिला के परिजनों को उसे सुपुर्द करने के लिए बुलाया गया। महिला ने अपने साथ हुई घटना परिवारजनों को बताई। जिसके बाद उन लोगों ने अधिकारियों से मामले में शिकायत की। इस महीने की शुरुआत में जांच शुरू हुई तो दरोगा प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया जिसके बाद अधिकारियों ने उसे लाइन हाजिर कर दिया। रविवार को पूरे दिन ये घटना महकमे में चर्चा का विषय बनी रही। इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार वालों से इस पर बात की गई, लेकिन उन्होंने लोक लाज का हवाला देकर कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया। इस वजह से दरोगा के अन्य जो मामले थे उसके आधार बनाकर उसे लाइन हाजिर किया गया है। अधिकारी ने कहा कि परिवार वालों से मामले में तहरीर देने के लिए कहा गया है. वह लिखा पढ़ी में तहरीर देते हैं तो उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कानपुर: चोरी का माल बरामद होने पर सिपाही लाइन हाजिर, थानेदार को छुट्टी पर भेजा