लखीमपुर खीरी: दो युवकों से बाघ के पांच दांत व तीन नाखून बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज

बरेली से आई यूपी एसटीएफ की टीम ने वन टीम के साथ की संयुक्त कार्रवाई

लखीमपुर खीरी: दो युवकों से बाघ के पांच दांत व तीन नाखून बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज

पलिया कलां, अमृत विचार। यूपी एसटीएफ यूनिट बरेली एवं क्षेत्रीय वन अधिकारियों की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से बाघ के पांच दांत व तीन नाखून आदि बरामद किए हैं। टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया दया, जहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है। 

यूपी एसटीएफ बरेली की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पलिया-निघासन मार्ग पर गांव मरुआ पश्चिम के पास कुछ व्यक्ति बाघ के कुछ अंगों की तस्करी का प्रयास कर रहे हैं। इस पर बरेली से आई यूपी एसटीएफ टीम पलिया पहुंची और प्रभागीय वनाधिकारी, उत्तर खीरी वन प्रभाग, बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग के पलिया रेंज ऑफिसर विनय कुमार एवं उनके अधीनस्थ वन कर्मियों को साथ लेकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। 

टीम ने घेराबंदी कर मोहल्ला टेहरा शहरी पलिया के पास से थाना सिंगाही के गांव भैरमपुर निवासी दीनदयाल व सतीश को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दोनों के पास से बाघ के पांच दांत, तीन पंजे के नाखून, एक बाइक, दो मोबाइल व 350 रुपए बरामद किए हैं।टीन ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज किया है। साथ ही शनिवार को दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

टीम में यह अधिकारी रहे शामिल 

बाघ के अंगों सहित अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी पलिया रेंज विनय कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव बाबू सरोज, वनरक्षक रमाकांत मिश्र सहित यूपी एसटीएफ बरेली के उपनिरीक्षक राशिद अली, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, सुशांत यादव, संजय यादव आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में इंसानियत शर्मसार: दबंगों ने युवक को नंगा करके बेरहमी से पीटा, पैर पर थूक कर चटवाया, जानिए पूरा मामला