प्रयागराज: समाधान दिवस में महिलाओं ने की नारेबाजी, कहा- साहब अंगूठा लगाया, लेकिन कोटेदार ने नहीं दिया राशन

प्रयागराज: समाधान दिवस में महिलाओं ने की नारेबाजी, कहा- साहब अंगूठा लगाया, लेकिन कोटेदार ने नहीं दिया राशन

कोरांव, प्रयागराज, अमृत विचार। कोरांव के बरहा मटियार गांव की महिलाओं ने कोटेदार पर राशन न देने का आरोप लगाया है। तहसील में पहुंची आक्रोशित महिलाओं पहले इस बात की शिकायत एसडीएम से की उसके बाद खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के कार्यालय का घेराव कर दिया। जब अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद महिलायें वापस लौटी हैं।

दरअसल, शनिवार को कोरांव तहसील में समाधान दिवस था। इस दौरान भारी संख्या में बरहा मटियार गांव की महिलायें समाधान दिवस में पहुंच गईं और हंगामा करने लगी। महिलाओं का आरोप था कि कोटेदार मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं देता है। आरोप तो यहां तक है कि जब राशन देता भी है तो कम देता है। महिलाओं ने यह बातें एसडीएम आकांक्षा सिंह के सामने भी कही। इस दौरान मौके पर तहसीलदार कोरांव विनय वरवाल ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित महिलायें कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी थीं। जब अधिकारियों ने जांच के आदेश दिये तब महिलाओं ने नारेबाजी बंद की।

यह भी पढ़ें: अदालत ने ड्रग तस्कर को सुनाई दस साल कठोर कारावास की सजा, एक लाख जुर्माना भी लगाया