सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: सरकार ने जारी की लंबित एरियर की अधिसूचना

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: सरकार ने जारी की लंबित एरियर की अधिसूचना

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन के लंबित एरियर के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को लंबित एरियर की 20 हजार राशि जारी करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक सरकारी नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मियों यानी ग्रुप डी कर्मियों को 20 हजार का एरियर अक्तूबर माह के वेतन के साथ मिलेगा। 

कर्मचारियों को इस माह का वेतन 28 अक्तूबर को देने की घोषणा पहले की जा चुकी है। ऐसे में इसी तारीख को ग्रुप डी कर्मियों के खातों में 20 हजार का एरियर भी आएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले दिनों इस संबंध में घोषणा की थी। 

एक अन्य अधिसूचना में सरकार ने 75 वर्ष व इससे अधिक आयु वाले पेंशनरों को उनके लंबित एरियर को जारी करने की भी अधिसूचना जारी की है। इस आयु वर्ग के पैंशनरों व फैमिली पैंशनरों को एरियर की राशि इसी माह की 28 तारीख को मिलेगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से पैंशनरों का चार फीसदी डीए बढ़ाने की भी अधिसूचना जारी की गई है।  

यह भी पढ़ें:-झारखंड: संविधान सम्मान सम्मेलन में बोले राहुल गांधी- भाजपा कर रही है संविधान पर हमला