Rehabilitation University: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया डॉ. शकुंतला मिश्रा विवि का भ्रमण
लखनऊ, अमृत विचार: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय का भ्रमण कर समावेशी रूप से चल रही शिक्षा व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी की। पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सोशल वर्क विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो मोनिका सिंह व सुपरवाइजर प्रशांत के नेतृत्व में समाज कार्य के छात्र आए हैं।
शकुंतला विवि में कुलगीत से कार्यक्रम शुरू हुआ। अध्यक्षता डीन प्रोफेसर एसी मिश्रा और संचालन कॉर्डिनेटर डॉ अर्चना सिंह ने किया। इसके बाद डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से यूनिवर्सिटी के इतिहास, कार्यक्रम, सुविधाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी गई। पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विभिन्न प्रकार से दिव्यांग छात्रों से अनुभव को जाना। कृत्रिम अंग सेंटर का भ्रमण किया। डॉ प्रकाश गौतम ने कृत्रिम अंग सेंटर की सेवाओं की जानकारी दी। पूर्व छात्र शरद पटेल ने भिक्षावृत्ति पर चल रही बदलाव एनजीओ के सेंटर पर भ्रमण कर कार्य करने के तरीका समझा। प्रो मोनिका ने कहा पंजाब यूनिवर्सिटी भले ही पुरानी है लेकिन शकुंतला मिश्रा विवि के कार्य का महत्व ज्यादा है। डॉ. मनीष द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया। स्पेशल एजुकेशन डीन कौशल शर्मा, प्रोफेसर डॉ रूपेश कुमार सिंह, डॉ मनीष द्विवेदी, आरती राठौर, सिमरन ठाकुर, कुलदीप, प्रियंका सिंह, राकेश यादव, पंकज कुमार, अनेक छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः भौतिक विज्ञान के पूर्व छात्र संगठन का चुनाव हुआ, मेहरोत्रा अध्यक्ष और डॉ. पुनित कुमार चुने सचिव