देहरादून: केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर टिकटों की ठगी: पुलिस ने की कार्रवाई

देहरादून: केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर टिकटों की ठगी: पुलिस ने की कार्रवाई

देहरादून, अमृत विचार। जनपद रुद्रप्रयाग में श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से हैलीकॉप्टर टिकटों की ठगी, कालाबाजारी और ओवररेटिंग की शिकायतों पर एसपी रुद्रप्रयाग, अक्षय प्रहलाद कोंडे ने थाना प्रभारी गुप्तकाशी और एसओजी टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुप्तकाशी और फाटा क्षेत्र में संचालित विभिन्न हैली सेवा प्रदाता कंपनियों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने संबंधित कंपनियों के स्टाफ और हैलीपैड पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की। हालांकि, पुलिस को इस दौरान किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली, लेकिन कार्रवाई से हैलीपैडों पर हड़कंप मच गया।

इसके साथ ही, पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर गुप्तकाशी और फाटा क्षेत्र में संचालित दो होटल के स्वामियों को हिरासत में लिया गया है। इन पर ईमेल के माध्यम से यात्रियों से ओवररेटिंग करके हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने की शिकायतें मिली थीं। पुलिस इनसे आवश्यक पूछताछ कर रही है, और यदि इनकी संलिप्तता पाई जाती है, तो उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सही सेवा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार: रोशनाबाद जेल से फरार कैदियों की मदद करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

महाराजा अग्रसेन के बताए मार्गों पर चलें: वैश्य नटवर गोयल
Kanpur: IRCTC दीपावली पर लाया गुजरात का हवाई टूर, पहले आओ, पहले पाओ... खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपये
BJP नेता के घर आई पाकिस्तानी दुल्हनियां, बेटे ने रचाई ऑनलाइन शादी, पढ़ा निकाह, जानें पूरा मामला
फतेहपुर में 50 हजार की इनामी पूर्जा मौर्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार...150 करोड़ की ठगी में आठ साल से चल रही थी फरार
बाराबंकी: लाखों खर्च, निष्प्रयोज्य पड़ी गोशालाएं, एक भी संरक्षित नहीं हैं मवेशी
यूपी उपचुनाव: सीएम योगी ने सभी सीटों की समीक्षा कर मंत्रियाें को सौंपी जिम्मेदारी, बूथ स्तर तक मतबूती बनाने के निर्देश