बाजार में जल्द आएंगे प्रामाणिक आयुर्वेद भोजन और स्नैक्स

बाजार में जल्द आएंगे प्रामाणिक आयुर्वेद भोजन और स्नैक्स

देहरादून, अमृत विचार: प्रामाणिक आयुर्वेदिक नुस्खों के अनुसार तैयार भोजन और स्नैक्स जल्द ही देश भर के बाजारों में पहुंचेंगे,जिससे कुपोषण, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बोझ को तेजी से कम करने में मदद मिलेगी।


राजधानी में चल रहे 10वें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन (डब्ल्यूएसी) में "आयुर्वेद आहार: फूड इज मेडिसिन, बट मेडिसिन इज नॉट फूड” (भोजन औषधि है, लेकिन औषधि भोजन नहीं है) विषय पर आधारित सत्र के दौरान आयुर्वेदिक भोजन और स्नैक्स के उत्पादन और विपणन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों ने यह खुलासा किया।


पैनल के सदस्यों में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद डीम्ड यूनिवर्सिटी (एनआईएडीयू) जयपुर की पूर्व कुलपति प्रोफेसर मीता कोटेचा,ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, नई दिल्ली की निदेशक प्रोफेसर तनुजा नेसारी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जयपुर के प्रोफेसर अनुपम श्रीवास्तव शामिल थे। पैनल खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसए) और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

मेगा फूड सेक्टर का होगा मुकाबला


समिति सदस्यों ने कहा कि आयुर्वेदिक ग्रंथों का सख्ती से पालन करते हुए 700 व्यंजन और फॉर्मूलेशन होंगे,इसके अलावा कई अन्य व्यंजन भी होंगे,जो सशर्त परिवर्तन की अनुमति देंगे ताकि विविधता प्रदान की जा सके और मौजूदा मेगा फूड सेक्टर का सफलतापूर्वक मुकाबला किया जा सके, जो खरबों में कारोबार कर रहा है। यह पहल भारत के पारंपरिक खाद्य पदार्थों को पुनर्जीवित करेगी, जिन्होंने बाजार में अस्वास्थ्यकर प्रसंस्कृत उत्पादों की बाढ़ ला दी है, जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

नियमों, कानून के तहत यह परियोजना


समिति सदस्यों ने कहा कि, यह परियोजना आयुर्वेद आहार विनियम 2022 और कानून के तहत बनाए गए नियमों के तहत शुरू की गई थी। कानून और नियमों के तहत दिशानिर्देश तैयारी के अंतिम चरण में हैं और जल्दी ही सार्वजनिक क्षेत्रों पर डाल दिए जाएंगे। सत्र में अन्य वक्ताओं में मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, नई दिल्ली के निदेशक कश्मथ समागंडी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, पंचकुला की डॉ. अश्वथी पी शामिल थीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध अधिकांश तथाकथित आयुर्वेदिक खाद्य पदार्थ हर पहलू में, चाहे वह प्रक्रिया हो, गुणवत्ता हो या सामग्री की मात्रा हो, प्रामाणिकता के परीक्षण में विफल होंगे।

भूख, कुपोषण, मोटापे की समस्याओं से निपटेंगे 


प्रो. कोटेचा ने कहा कि यह पहल सरकार को विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित विकास लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के अलावा भूख, कुपोषण और मोटापे की समस्याओं से प्रभावी ढंग से निपटने में भी प्रमुख भूमिका निभाएगी।

प्रो.नेसारी ने कहा कि प्रस्तावित आयुर्वेद खाद्य खंड "अवसरों का सागर" और सीमाहीन होगा। इस क्षेत्र को नवीनतम खाद्य प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने और पोषण विशेषज्ञों और आयुर्वेद विशेषज्ञों की मदद लेने की अनुमति दी जाएगी ताकि योजना के तहत तैयार और विपणन किए जाने वाले भोजन और नमकीन में सदियों पुरानी भारतीय परंपराओं के आवश्यक सिद्धांत बरकरार रहें। विपणन फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) क्षेत्र द्वारा अपनाई जाने वाली प्रथाओं की तर्ज पर होगा, जो डोर डिलीवरी (ग्राहक के घर तक) करने वाले फूड एग्रीगेटर्स का लाभ उठाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि ये खाद्य किस्में स्टार होटलों सहित सभी भोजनालयों में उपलब्ध हों।

ताजा समाचार

यूपी में अजब-गजब मामला: एक ही नंबर पर दो अलग-अलग दौड़ रहीं स्कूटी...ऐसे सामने आया मामला
राज कपूर की 100वीं जयंती: रिद्धिमा और रणबीर ने अपने ‘प्यारे दादा’ को किया याद, जानें क्या कहा...
महाकुम्भ के लिए प्रयागराज में 350 शटल सेवा संचालित करेगा परिवहन निगम, 22 अधिकारियों की टीम होगी तैनात
कानपुर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर: हादसे में दो लोगों की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
SGPGI: स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए CM योगी, कहा- AI टेक्नोलॉजी से जोड़कर संस्थान को बढ़ाना है और आगे 
गोंडा: बृजभूषण शरण सिंह ने 2800 मेधावी छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित, कहा- कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता