IND vs NZ 1st Test : न्यूजीलैंड जीत से 107 रन दूर, बेंगलुरु टेस्ट में अब आखिरी दिन होगा फैसला

IND vs NZ 1st Test  : न्यूजीलैंड जीत से 107 रन दूर, बेंगलुरु टेस्ट में अब आखिरी दिन होगा फैसला

बेंगलुरु। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में शनिवार को चौथे दिन के खेल के आखिरी सत्र में भारत की दूसरी पारी को 462 रन पर समेट दिया, जिससे उसे जीत के लिए 107 रन की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया। इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया। 

भारत के लिए सरफराज खान ने 150 जबकि ऋषभ पंत ने 99 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करवाई। न्यूजीलैंड भारतीय पारी के 80वें ओवर के बाद नयी गेंद ली जिसके बाद टीम ने 15.2 ओवर के अंदर सात विकेट चटका लिये। भारत ने 29 रन के अंदर अपने आखिरी के छह विकेट गंवाये। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ओ’राउरकी ने तीन-तीन विकेट लिये। 

भारत ने छह विकेट गंवाकर 82 रन की बढ़त बनाई 

भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को चाय के विश्राम तक यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 438 रन बना लिये। भारत की कुल बढ़त 82 रन की हो गयी है। बारिश से प्रभावित सत्र में सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत शतक से चूक गये। उन्होंने 99 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड ने इस सत्र में तीन विकेट झटककर एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की। टिम साउथी ने सरफराज जबकि विलियम ओ’राउरकी ने पंत और लोकेश राहुल (12) को चलता किया। 

सरफराज के पहले शतक के बाद बारिश ने डाला खलल 
सरफराज खान के पहले नाबाद शतक और ऋषभ पंत की नाबाद 53 रन की तेज पारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया लेकिन बारिश के कारण मैच को दिन के पहले सत्र के दौरान रोकना पड़ा। बारिश के कारण खेल को रोके जाते समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिए। भारत अब भी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे हैं। सरफराज 154 गेंद में 16 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर रहे पंत ने अब तक की 56 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये हैं। इन दोनों ने दिन के पहले सत्र के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखते हुए चौथे विकेट के लिए अब तक 113 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। 

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सरफराज ने दबाव में अद्भुत धैर्य का प्रदर्शन किया और कीवी गेंदबाजी आक्रमण का भरपूर जवाब अपने बल्ले से दिया। सरफराज के प्रतिभाशाली प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को आज के खेल के पहले सत्र में निराशा हाथ लगी। सरफराज ने पहला टेस्ट शतक बैकफुट में जाकर कवर क्षेत्र में एक जोरदार प्रहार से पूरा किया। दूसरी छोर पर पंत ने चौकों छक्कों की बारिश के बीच अपना अर्धशतक फुट टास गेंद कोर एक्सट्रा कवर क्षेत्र में पहुंचा कर पूरा किया। इस बीच गलतफहमी में एक बार रन आउट की स्थिति भी बनी मगर यह साझीदारी टूटने से बाल बाल बच गयी। इस बीच बारिश ने भी खेल में व्यवधान डाला मगर खेल के जल्द शुरु होने की उम्मीद में दोनो टीमे और मैदान में मौजूद दर्शक आसमान को निहारते दिखे। बारिश के कारण लंच का समय जल्दी कर लिया गया। 

संक्षिप्त स्कोर:
न्यूज़ीलैंड: 402 रन पर ऑल आउट; भारत: 46 ऑल आउट और 344/3 (71 ओवर); ऋषभ पंत 53*, सरफराज खान 125*, विराट कोहली 70; भारत 12 रन से पीछे। 

ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने हासिल की एक और उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन...वीरेंद्र सहवाग छूटे पीछे