IND vs NZ 1st Test : न्यूजीलैंड जीत से 107 रन दूर, बेंगलुरु टेस्ट में अब आखिरी दिन होगा फैसला
बेंगलुरु। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में शनिवार को चौथे दिन के खेल के आखिरी सत्र में भारत की दूसरी पारी को 462 रन पर समेट दिया, जिससे उसे जीत के लिए 107 रन की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया। इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया।
Innings Break!#TeamIndia are all out for 462 in the 2nd innings.
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
New Zealand need 1⃣0⃣7⃣ runs to win in Bengaluru.
Over to our bowlers 🙌
Scorecard - https://t.co/FS97Llv5uq#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/js28E5gt9X
भारत के लिए सरफराज खान ने 150 जबकि ऋषभ पंत ने 99 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करवाई। न्यूजीलैंड भारतीय पारी के 80वें ओवर के बाद नयी गेंद ली जिसके बाद टीम ने 15.2 ओवर के अंदर सात विकेट चटका लिये। भारत ने 29 रन के अंदर अपने आखिरी के छह विकेट गंवाये। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ओ’राउरकी ने तीन-तीन विकेट लिये।
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
Play on Day 4 has been called off due to rain.
The action will resume on Day 5 at 9:15 AM IST
Scorecard - https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CpmVXZvvzn
भारत ने छह विकेट गंवाकर 82 रन की बढ़त बनाई
भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को चाय के विश्राम तक यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 438 रन बना लिये। भारत की कुल बढ़त 82 रन की हो गयी है। बारिश से प्रभावित सत्र में सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत शतक से चूक गये। उन्होंने 99 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड ने इस सत्र में तीन विकेट झटककर एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की। टिम साउथी ने सरफराज जबकि विलियम ओ’राउरकी ने पंत और लोकेश राहुल (12) को चलता किया।
It's time for Tea on Day 4 in Bengaluru.#TeamIndia reach 438/6 with a lead of 82 runs.
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
Stay tuned for the final session of the day.
Scorecard - https://t.co/FS97Llv5uq#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8MwKQMewUU
सरफराज के पहले शतक के बाद बारिश ने डाला खलल
सरफराज खान के पहले नाबाद शतक और ऋषभ पंत की नाबाद 53 रन की तेज पारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया लेकिन बारिश के कारण मैच को दिन के पहले सत्र के दौरान रोकना पड़ा। बारिश के कारण खेल को रोके जाते समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिए। भारत अब भी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे हैं। सरफराज 154 गेंद में 16 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर रहे पंत ने अब तक की 56 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये हैं। इन दोनों ने दिन के पहले सत्र के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखते हुए चौथे विकेट के लिए अब तक 113 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
📸📸 Presenting the Sarfaraz Khan 💯 moment IN PICS
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cDUK9a6HKU
अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सरफराज ने दबाव में अद्भुत धैर्य का प्रदर्शन किया और कीवी गेंदबाजी आक्रमण का भरपूर जवाब अपने बल्ले से दिया। सरफराज के प्रतिभाशाली प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को आज के खेल के पहले सत्र में निराशा हाथ लगी। सरफराज ने पहला टेस्ट शतक बैकफुट में जाकर कवर क्षेत्र में एक जोरदार प्रहार से पूरा किया। दूसरी छोर पर पंत ने चौकों छक्कों की बारिश के बीच अपना अर्धशतक फुट टास गेंद कोर एक्सट्रा कवर क्षेत्र में पहुंचा कर पूरा किया। इस बीच गलतफहमी में एक बार रन आउट की स्थिति भी बनी मगर यह साझीदारी टूटने से बाल बाल बच गयी। इस बीच बारिश ने भी खेल में व्यवधान डाला मगर खेल के जल्द शुरु होने की उम्मीद में दोनो टीमे और मैदान में मौजूद दर्शक आसमान को निहारते दिखे। बारिश के कारण लंच का समय जल्दी कर लिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूज़ीलैंड: 402 रन पर ऑल आउट; भारत: 46 ऑल आउट और 344/3 (71 ओवर); ऋषभ पंत 53*, सरफराज खान 125*, विराट कोहली 70; भारत 12 रन से पीछे।
ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने हासिल की एक और उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन...वीरेंद्र सहवाग छूटे पीछे