बहराइच मुठभेड़ पर बोले बीजेपी नेता- बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी
Mukhtar Abbas Naqvi। बहराइच मुठभेड़ को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि बहराइच में प्रदेश सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उससे दंगाइयों के हौसले पस्त हुए हैं और अमन-चैन कायम हुआ है। नकवी शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे
रामपुर में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई' में ही समाज का सौहार्द और सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि "बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम" की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ़ करना होगा।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में श्रमिक की हत्या पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला, ऐसे घृणित हमले निंदनीय हैं