कानपुर में जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर का तबादला: बलिया में मिली तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कानपुर में जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर का तबादला: बलिया में मिली तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से अभद्रता के आरोप में नेत्र चिकित्सक पर गाज गिरी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर नेत्र सर्जन का तबादला कर दिया गया है। साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जांच कमेटी गठित करने की भी संस्तुति की गई है।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने उर्सला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ. जेएन कटियार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन उसको उसी दिन जमानता मिल गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर डाॅक्टर का कानपुर से बलिया तबादला कर दिया गया है। 

ऑपरेशन के नाम रुपये न देने पर भगाया

बाबूपुरवा निवासी मरीज आफरीन का आरोप है कि पेट दर्द होने पर उर्सला अस्पताल में आपरेशन के नाम पर एक एक एजेंट ने 12 हजार रुपये मांगे थे। पांच हजार रुपये देने के बाद जब और रुपये देने में असमर्थता जताई तो डॉक्टर ने भगा दिया। हालांकि आफरीन ने बुधवार को बयान दिया था कि रुपये मांगने और पीटने के समय डॉक्टर मौजूद नहीं थे। इस पर आफरीन ने कहा कि यह अस्पताल वालों ने बरगला करके लिखाया और कहलवाया है। वीडियो बनाने से पहले निदेशक ने डाक्टर का नाम नहीं लेने के लिए कहा था।

नोट- यह खबर अपडेट की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- सीसामऊ उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की जनसभा: फोटो खिंचाने को लेकर कार्यकर्ताओं में मची रही होड़, जेल में बंद हैं पूर्व विधायक इरफान