हल्द्वानी: रैगिंग के खिलाफ कड़ा कदम: राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्र का निष्कासन

हल्द्वानी: रैगिंग के खिलाफ कड़ा कदम: राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्र का निष्कासन

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज में नए छात्रों के लिए एक सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में एमबीबीएस के एक सीनियर छात्र द्वारा जूनियर्स के साथ की गई अभद्रता का मामला सामने आया है, जिसके परिणामस्वरूप उसे छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है।

18 अक्टूबर को कॉलेज की मैस में हुई इस घटना में, सीनियर छात्र ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया। जब जूनियर छात्रों ने इसका विरोध किया, तो वह और भी उग्र हो गया। यह सब कुछ मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने देखा, जिसके चलते मामला तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचा।

कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा कर्मियों को किसी भी अनैतिक गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है, और एंटी रैगिंग स्क्वॉड का गठन भी किया गया है। 

डॉ. आरजी नौटियाल, छात्रावास के मुख्य अधीक्षक, ने तुरंत जांच शुरू की और आरोप की पुष्टि होने पर सीनियर छात्र को छात्रावास संख्या दो से निष्कासित कर दिया। उन्हें नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर उन्होंने छात्रावास खाली नहीं किया, तो उनके खिलाफ एंटी रैगिंग कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें अकादमिक गतिविधियों से भी वंचित किया जा सकता है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी छात्र के अभिभावकों को भी बुलाया गया है। यह कदम दर्शाता है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज रैगिंग को लेकर शून्य सहिष्णुता नीति अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि नए छात्रों को सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण मिल सके।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी में डेंगू का खतरा: एक दिन में सात नए मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ताजा समाचार

मुरादाबाद : रेलवे के बंद मकान में मिला नगर निगम के सफाई कर्मी का शव, तीन दिन से था लापता 
प्रयागराज: 31 तक पूरा होगा महाकुंभ के लिए भूमि आवंटन, 8 हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना
Bareilly: बीच सड़क पर उतारे कपड़े...किन्नर और घुमंतू महिलाएं आमने-सामने, पुलिस के भी छूट पसीने
2024 में खेल प्रशासन: आईओए में जारी रही उठापटक, भारत की ओलंपिक 2036 की दावेदारी ने भी सुर्खियां बटोरी
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ‘बॉडी बिल्डरों’ और पहलवानों को ‘आप’ में किया शामिल 
‘आप’ ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा से मिलीभगत का आरोप, ‘इंडिया’ गठबंधन से निकलवाने की दी धमकी