Auraiya: सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; परिजन बोले- पति देता था पुलिस में होने की धमकी, ससुरालियों ने की हत्या

Auraiya: सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; परिजन बोले- पति देता था पुलिस में होने की धमकी, ससुरालियों ने की हत्या

औरैया, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बनारसी दास पश्चिम में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले आये जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इटावा निवासी मृतक महिला के मायके वाले एवं पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अस्पताल में महिला के पारिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला का पति सिपाही के पद पर तैनात है। शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी संतोषी (26) पत्नी उपेंद्र कुमार की शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों के सहयोग से ससुरालियों ने संतोषी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फरार हो गये। यहां चिकित्सक ने संतोषी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस और संतोषी के मायके पक्ष के लोगों को दी गई। सूचना पर अजीतनगर जनपद इटावा निवासी मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। संतोषी के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि संतोषी की शादी नवंबर 2023 में धूमधाम से रीति-रिवाज के अनुसार बनारसीदास निवासी राम नारायण के पुत्र उपेंद्र कुमार के साथ की गई थी। वर्तमान में उपेंद्र कुमार जनपद रायबरेली के थाना ऊंचाहार में सिपाही के पद पर तैनात है। 

मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही पति उपेंद्र व घर में मौजूद ससुरालीजन संतोषी को आए दिन किसी न किसी बात को लेकर टार्चर करते हुए परेशान करते थे। जिसको लेकर कई बार समझौता हुआ। उपेंद्र कुमार द्वारा हर बार पुलिस में होने की धमकी दी जाती थी। आरोप है कि ससुरालियों ने संतोषी की फांसी लगाकर हत्या कर उसे अस्पताल लेकर आए और फरार हो गये। 

घटना की जानकारी पर एसआई हेमंत कुमार हमराही बल साथ अस्पताल पहुंचे और संतोषी के परिजनों से पूछताछ की। साथ ही शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि मृतक महिला के ससुर रामनारायण बैंक मैनेजर के पद से सेवानिवृत है, जेठ सत्येंद्र शिक्षक है व सत्यम प्राइवेट जॉब करता है और अभिरमन जो तीसरे नंबर का है की शादी नहीं हुई है। 

मृतका की कोई ननद नहीं है। जिला अस्पताल में महिला के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।अस्पताल पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: किशोरी की हत्या का मामला: चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल निलंबित...राज्यमंत्री ने जताई थी नाराजगी