जसपुर: आरा मशीन पर छापा: वन विभाग ने साल के 40 गिल्टे जब्त किए
जसपुर, अमृत विचार। वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरा मशीन पर छापा मारकर बाकुनी प्रजाति लकड़ी की आड़ में लाए गए साल के 40 गिल्टे जब्त कर लिए। इन गिल्टों की कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपये आंकी गई है।
जसपुर दक्षिणी (पतरामपुर) वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धर्मानंद सोनाल ने बताया कि टीम ने जसपुर फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के पास स्थित रीता रानी की आरा मशीन पर कार्रवाई की। इस आरा मशीन को हाजी मुजीब अहमद ने ठेके पर ले रखा है।
जब टीम ने आरा मशीन में रखी लकड़ी की जांच की, तो अवैध गिल्टों के संदर्भ में अभिलेख दिखाने को कहा गया। अभिलेख न दिखाने पर पता चला कि ठेकेदार मौ. नाजिम ने बाकुनी प्रजाति की लकड़ी के साथ साल की लकड़ी के 40 गिल्टे रामनगर वन क्षेत्र के चांदनी डिपो से चोरी करके यहां लाए थे।
वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जब्त किए गए गिल्टों की कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपये है। आरा मशीन के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित डिपो को भी इस मामले की सूचना दी जाएगी।
यह कार्रवाई अवैध वन कटाई के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पर्यावरण की सुरक्षा और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए आवश्यक है।
यह भी पढ़ें -हल्द्वानी: न्यायालय ने दिया बड़ा फैसला: डिप्टी रेंजर की मौत पर बीमा कंपनी देगी 1.5 करोड़