कानपुर में जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर का तबादला: बलिया में मिली तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कानपुर में जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर का तबादला: बलिया में मिली तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में महिला जूनियर डॉक्टर से अभद्रता करने के आरोपी उर्सला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार नीलोप्पल कटियार को बलिया भेज दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर तबादला करने के साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जाँच कमेटी गठित करने की भी संस्तुति कर दी गई है।

उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इस मामले में कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उर्सला के निदेशक से पूरे प्रकरण की जाँच कर आख्या एवं प्रभावी नियन्त्रण न रख पाने के लिए उनका स्पष्टीकरण तलब किया है। एक सप्ताह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

दरअसल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने लिखित शिकायत में उर्सला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ. कुमार नीलोप्पल कटियार पर अभद्र एवं अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप लगाये थे। उप मुख्यमंत्री ने शिकायत का संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल न केवल डॉ. कटियार का बलिया जिला अस्पताल में तबादला करने के आदेश दिए हैं। बल्कि अस्पताल व विभाग की छवि खराब करने के आरोप में अरोपी डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने को मण्डलीय अपर निदेशक को जाँच अधिकारी नामित करने के निर्देश भी प्रमुख सचिव को दिए हैं।

ये भी पढ़ें- सीसामऊ उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की जनसभा: फोटो खिंचाने को लेकर कार्यकर्ताओं में मची रही होड़, जेल में बंद हैं पूर्व विधायक इरफान