कानपुर में वंदेभारत पर पथराव करने वालों का नहीं लगा सुराग...RPF रेलवे लाइनों के किनारे बस्तियाें के संदिग्धों को कर रहा चिन्हित

आरपीएफ और जीआरपी ने की पेट्रोलिंग

कानपुर में वंदेभारत पर पथराव करने वालों का नहीं लगा सुराग...RPF रेलवे लाइनों के किनारे बस्तियाें के संदिग्धों को कर रहा चिन्हित

कानपुर, अमृत विचार। वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले पत्थरबाजों का कोई सुराग नहीं लगा है। संदिग्धों को चिह्नित करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से रेलवे लाइन के किनारे बस्तियों में लोगों से सुरागरशी की। वहीं टीम ने आउटर, पथराव के प्वांइट देखे। दिल्ली रूट पर पेट्रोलिंग की। 

वाराणसी से दिल्ली जा रही 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस पर बुधवार शाम पनकी स्टेशन के आउटर पर पथराव हुआ था। एक कोच का शीशा टूट गया था। आरपीएफ के अनुसार पत्थरबाजी में किसी की शरारत नहीं है। नुकसान पहुंचाने के लिए पत्थर चलाया गया है। यह काम किशोर से ऊपर किसी व्यक्ति ने किया है। इतनी जोर से पत्थर मारा कि शीशा टूट गया। 

आरपीएफ ने रेलवे लाइनों के किनारे बस्तियों के संदिग्धों को चिह्नित करने का काम शुरू किया है। शुक्रवार को टीम ने बस्तियों में पहुंचकर पूछताछ की। आरपीएफ पनकी ने बताया रेलवे ट्रैक पर सख्ती बढ़ा दी गई है। ट्रैक के आसपास बेवजह घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्धों की सूची तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सीएसए में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने युवाओं को बड़ा लक्ष्य बनाने की दी नसीहत, कहीं ये बातें...