जिमनास्टिक में बदायूं और कबड्डी में अमरोहा की टीम ने जीता मुकाबला
रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित की गई पुलिस विभाग की दूसरे दिन की प्रतियोगिताएं
बदायूं, अमृत विचार। रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही पुलिस विभाग की पुरुष व महिला वर्ग की तीन दिवसीय अंतरजनपदीय कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग और खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेल हुए। कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिताएं हुईं। जोन के नौ जिलों की टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग का कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया। अमरोहा ने बरेली की टीम को 30-13 अंकों से हराया। महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अमरोहा की टीम ने बदायूं को 11-7 अंकों से हराया। पुरुष वर्ग की जिमनास्टिक की प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बदायूं ने 31-11 अंकों से बिजनौर को हराया मुकाबला जीता।
पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच हुआ। जिसमें पीलीभीत ने 36-3 अंकों से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में बदायूं ने बिजनौर से 27-14 अंकों से प्रतियोगिता जीतकर फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बरेली और बिजनौर के बीच हुआ। बरेली ने 20-7 अंकों से जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में अमरोहा की टीम ने रामपुर की टीम से 24-16 अंकों से मैच जीतकर फाइनल में स्थान बनाया। जिसके बाद अमरोहा और बरेली के बीच फाइनल मैच हुआ। महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बदायूं और पीलीभीत के बीच हुआ। बदायूं की टीम ने 4-2 अंकों से जीती। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अमरोहा की टीम ने बरेली की टीम को 2-1 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में पीलीभीत ने शाहजहांपुर की टीम पर 11-5 अंकों से जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल मैच में बदायूं की टीम ने रामपुर की टीम को 12-5 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक मंडल में जिला क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया, बेसिक शिक्षा विभाग के जिला पीटीआई रामदास यादव, दीपेश कुमार, रामअवतार का योगदान रहा।