उन्नाव के गंगाघाट का नवीन पुल बना सुसाइड प्वाइंट, 20 माह में 20 ने लगाई गंगा में छलांग...ऐसे रोकी जा सकती हैं आत्महत्याएं

पारिवारिक कलह, बीमारी व कर्ज से परेशान होकर उठा चुके हैं आत्मघाती कदम

उन्नाव के गंगाघाट का नवीन पुल बना सुसाइड प्वाइंट, 20 माह में 20 ने लगाई गंगा में छलांग...ऐसे रोकी जा सकती हैं आत्महत्याएं

उन्नाव, (अमन सक्सेना)। कानपुर और शुक्लागंज को जोड़ने के लिये गंगा नदी पर बना नवीन पुल धीरे-धीरे सुसाइड प्वांइट बनता जा रहा है। पिछले 20 माह के यदि आंकड़े देखे जायें तो 20 लोगों पुल से गंगा में कूद चुके हैं। जिसमें कुछ को गोताखोरों ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया तो कुछ के शव कई दिन बाद मिले। वहीं कुछ लापता हो गये। जिनका आज तक पता नहीं चल सका। 

गंगा नदी पर बना नवीन पुल पिछले 20 महीनों में आत्महत्या के मामलों का केंद्र बन गया है। इस पुल से 20 लोगों ने गंगा में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की है। इनमें से कुछ को गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि कई के शव कुछ दिनों बाद ही बरामद हुए। वहीं, कुछ लोग अब भी लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उनके परिजनों की स्थिति बेहद चिंताजनक है, जो अपने खोए हुए रिश्तेदारों की तलाश में हैं। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, आत्महत्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं। पारिवारिक कलह, बीमारियों से थकावट, कर्ज व प्रेमी के द्वारा फोटो वॉयरल करने से परेशान होने की समस्या जैसे मुद्दे लोगों को इस कदर परेशान कर रहे हैं कि वे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए, पुल के दोनों ओर लोहे की जालियां लगाने का प्रस्ताव उठाया गया है। यदि यह सुरक्षा उपाय लागू होते हैं, तो इससे आत्महत्याओं की संभावनाएं कम हो सकती हैं। 

वहीं समाजसेवियों की ओर से भी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श सेवाओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रकार के कदम उठाने से लोगों को मदद मिलेगी और वे कठिनाईयों का सामना कर सकेंगे। नवीन पुल की स्थिति गंभीर है और इसे एक सुसाइड प्वाइंट से बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।

जाजमऊ पुल से भी आत्महत्या के मामले

गंगाघाट क्षेत्र में हाइवे स्थित जाजमऊ के पुराने और नए पुल से भी कई लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया है। यहां भी कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यह स्पष्ट है कि क्षेत्र के पुलों से आत्महत्याओं का मामला एक गंभीर चिंता का विषय है।

बाढ़ के दौरान बढ़ते मामले

गंगा की बाढ़ के दिनों में आत्महत्याओं के मामलों में इजाफा होता है। जब नदी उफान पर होती है, तब लोग सीधे पुल से छलांग लगा देते हैं, और तेज बहाव के चलते उनका पता नहीं चल पाता। यह स्थिति और भी गंभीर बन जाती है जब लोग मानसिक तनाव में होते हैं और उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आता।

सुरक्षा जालियों की आवश्यकता

नवीन पुल से हर माह आत्महत्या की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में, कानपुर और उन्नाव जिला प्रशासन को चाहिए कि वे पुल के दोनों ओर लोहे की जालियां लगवाने की पहल करें। इससे आत्महत्या की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।

राहगीरों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को बचाया

हर माह एक से तीन लोग गंगा में कूदने का प्रयास करते हैं। हालांकि, पुल पर आने-जाने वाले राहगीर अक्सर उनकी नजरों में आ जाते हैं और वे समय पर मदद कर देते हैं। इसके बाद पुलिस को सूचित किया जाता है, जो उन्हें समझा-बुझाकर उनके परिजनों के पास वापस भेज देती है।

इन लोगों ने नवीन पुल से गंगा में लगाई छलांग

23 सितंबर 2024: फेथफुलगंज निवासी गोल्फ क्लर्क अंकुर यादव ने छलांग लगाई
2 सितंबर 2024: चंपापुरवा निवासी राजेश ने छलांग लगाई
29 अगस्त 2024: 42 वर्षीय अज्ञात युवक ने लगाई गंगा में छलांग
5 अगस्त 2024: कानपुर लालकुर्ती निवासी मोना बाल्मीक और छबीले पुरवा के शेरखान कूदे, जिसमें शेरखान बच गया मोना लापता हो गया।
11 जुलाई 2024: पति की पटाई से क्षुब्ध 50 वर्षीय महिला कूदी, गोताखोरों ने बचाया
6 जुलाई 2024: नेहरू नगर निवासी युवक ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया
15 जून 2024: बहन से विवाद होने पर कानपुर गड़रियन पुरवा निवासी आरती पुल से कूदी
2 जून 2024: कानपुर बेकनगंज निवासी अबुल हसन ने सुबह के समय पुल से लगाई छलांग
29 अप्रैल 2024: आजाद नगर निवासी 19 वर्षीय करन ने देर रात गंगा में छलांग लगाई
6 फरवरी 2024: कानपुर के रिजवी रोड निवासी रुख्सार ने बीमारी से ऊबकर छलांग लगाई, गोताखोरों ने बचाया
22 नवम्बर 2023: औरैया निवासी शिवप्यारी (75) ने छलांग लगाई, गोताखोरों ने बचाया
20 नवम्बर 2023: कर्ज से परेशान होकर श्री नगर निवासी श्रेयांश मिश्रा कूदा
5 अक्टूबर 2023: शुक्लागंज की महिला ने गंगा में लगाई छलांग
5 सितंबर 2023: उन्नाव के राजेपुर निवासी देवेंद्र मौर्य ने पुल से छलांग लगाई, शव बक्सर घाट पर मिला
2 जुलाई 2023: कानपुर फेथफुलगंज निवासी जैनब फातिमा ने छलांग लगाई, गोताखोरों ने बचाया
30 मई 2023: बालूघाट मोड़ निवासी 21 वर्षीय युवती ने छलांग लगाई
29 मई 2023: बहन से झगड़कर गड़रियन पुरवा निवासी 21 वर्षीय युवती ने छलांग लगाई
7 अप्रैल 2023: नगर की एक युवती की फोटो वॉयरल करने की धमकी देने पर पुल से गंगा में कूदी
14 मार्च 2023: युवती ने पारिवारिक कलह के चलते लगाई छलांग

ये भी पढ़ें- Unnao: दीवान की पत्नी ने आवास का विद्युत कनेक्शन कटवाने का लगाया आरोप, SDM बोले- ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ रहे आवास

ताजा समाचार

Kannauj News: किशोरी से गैंगरेप में दो को 30-30 वर्ष की कैद...चार साल पहले की घटना में कोर्ट ने सुनाया फैसला
21वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बहराइच समेत इन जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
Raebareli : पत्नी की मौत के बाद सिपाही ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, दंपती के आपसी सम्बंधों की हो रही जांच
Kannauj: मातम में बदली त्योहार की खुशियां; मिट्टी का टीला धंसने से खुदाई कर रही किशोरी की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार
बदायूं: करंट की चपेट में आई युवती का काटना पड़ा था हाथ, अब बिजली विभाग को देना होगा 10 लाख
Ayodhya : कोचिंग जा रही छात्रा को स्कूली बस ने मारी टक्कर