Kanpur: दोबारा मतगणना में भी पूनम ही घोषित हुईं प्रधान, धांधली का आरोप लगाकर रनर प्रत्याशी ने की थी फिर से वोटों की गिनती की अपील
कानपुर/बिठूर, अमृत विचार। 3 वर्ष पहले कल्याणपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत परगही बांगर के प्रधान पद चुनाव में पूनम सिंह 8 वोटों से विजयी घोषित की गई थीं। रनर प्रत्याशी श्वेता सिंह ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर दोबारा वोटों की गिनती कराए जाने की मांग की थी।
हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कोर्ट में दोबारा मतों की गणना की गई। लेकिन परिणाम नहीं बदला। मौजूदा प्रधान ही विजयी घोषित की गईं। दोबारा मतगणना में दो वोट रद किए जाने से हार-जीत का अंतर जो पहले 8 वोटों का था, वह घटकर 6 वोटों का जरूर रह गया।
हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को एसडीएम रितु प्रिया, तहसीलदार रितेश कुमार सिंह की मौजूदगी में ग्राम पंचायत परगही बांगर के प्रधान पद चुनाव के मतों की गिनती हुई। तहसीलदार ने बताया कि दोबारा मतों की गिनती में 2 वोट रद हो गए। इस कारण मौजूदा प्रधान पूनम सिंह जिन्हें पहले 270 मत मिले थे, उनके खाते में अब 268 वोट दर्ज हुए।
रनर रहीं श्वेता सिंह को 262 वोट मिले। पूनम सिंह दूसरी मतगणना में 6 वोट से विजयी घोषित की गईं। परगही बांगर से प्रधानी का चुनाव लड़ीं श्वेता सिंह ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में अपील की थी। यहां से अपील खारिज होने पर उन्होंने हाइकोर्ट की शरण ली थी।