IND vs NZ 1st Test : टीम इंडिया अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे, दो दिन का खेल बाकी

IND vs NZ 1st Test : टीम इंडिया अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे, दो दिन का खेल बाकी

बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है।शुक्रवार को मुकाबले का तीसरा दिन है। सरफराज खान और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बनाकर मैच में अच्छी वापसी की। पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे है और उसके सात विकेट शेष है। 

दिन के समापन पर भारत सरफराज 70 रन पर क्रीज पर मौजूद थे जबकि कोहली इसी स्कोर पर दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए दो विकेट लिये। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (52) और यशस्वी जायसवाल (35) को चलता किया। इससे पहले भारत के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी। टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रन की पारी खेलने के साथ टिम साउथी (65) के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की।

पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने के बाद भारत की सधी शुरुआत 
बेंगलुरु। भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में चाय के विश्राम तक बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिये। अपनी पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से 299 रन पीछे है। चाय के विश्राम के समय यशस्वी जायसवाल 29 जबकि कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले भारत के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी। टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रन की पारी खेलने के साथ टिम साउथी (65) के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। 

न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 134 जबकि टिम साउथी ने 65 रन का योगदान दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 132 गेंद में 137 रन की आक्रामक साझेदारी से मैच पर टीम का दबदबा बनाया। भारत के लिए रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिये। भारत की पहली पारी गुरुवार को महज 46 रन पर सिमट गयी थी।

लंच तक न्यूजीलैंड के सात विकेट पर 345 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन लंच तक शुक्रवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 345 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस तरह से पहली पारी में 299 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर आउट हो गई थी। लंच के समय रचिन रविंद्र 104 और टिम साउदी 49 रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरुर्के।

ये भी पढ़ें : इंटर मियामी के स्टार लियोनेल मेस्सी को मार्का अमेरिका पुरस्कार से किया गया सम्मानित, जीती हैं रिकॉर्ड 46 ट्रॉफियां

ताजा समाचार

कानपुर में 30 रैन बसेरे तैयार, 114 जगह जलेंगे अलाव: नगर निगम ने इतने लाख रुपये से लकड़ी खरीदने के लिए टेंडर किया जारी
आजमगढ़: मुरादाबाद में मेले से लापता हुई महिला 49 साल बाद परिजनों से मिली, 8 साल की उम्र में हुई थी गायब
कानपुर में सोना चोरी में पूर्व एसओ समेत चार पुलिसकर्मी माने गए दोषी: कार्रवाई की लटक रही तलवार, पुलिस कमिश्नर जल्द ले सकते फैसला
संभल : सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में घुसा शख्स, दी धमकी....माहौल खराब करने का आरोप
Nagar Nigam Sadan 2024: पार्षदों को 20 लाख के नये काम का गिफ्ट...पिछली बार के काम पूरे नहीं होने का आरोप
Bareilly: फिर चली ट्रेन, रेलवे ने किया था कैंसिल...यात्रियों को राहत