21वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बहराइच समेत इन जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग

21वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बहराइच समेत इन जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग

बहराइच, अमृत विचार। इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को 21वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि रणविजय सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा और विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार रहे। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच जनपद  के बच्चों ने इसमे प्रतिभाग किया। शांति के प्रतीक के रूप में कबूतर छोड़ा गया। 

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का बैच लगाकर व बुके देकर यशवंत सिंह प्रधानाचार्य ने स्वागत किया। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर 14 बलिका वर्ग 200 मीटर में कंचन बलरामपुर प्रथम, सानिया बानो श्रावस्ती द्वितीय,आफरीन बहराइच तृतीय, सारिका पांडे श्रावस्ती चतुर्थ रही। 600 मीटर दौड़ में सानिया श्रावस्ती प्रथम ,ज्योति गोंडा द्वितीय, काजल बहराइच तृतीय, हिमांगी श्रावस्ती चतुर्थ रही।

cats

अंडर 17 बालिका वर्ग 200 मीटर में शाहनी गोंडा प्रथम ,विपस्वी बलरामपुर द्वितीय ,आंचल श्रावस्ती तृतीय,शिवांगी श्रावस्ती चतुर्थ रही। 800 मीटर में काजल गोंडा प्रथम, नैना द्विवेदी श्रावस्ती द्वितीय, कोमल यादव गोंडा तृतीय, मधु वर्मा बलरामपुर चतुर्थ रही। अंडर 19 बालिका वर्ग 200 मीटर में मुस्कान बहराइच प्रथम, नेहा श्रावस्ती द्वितीय,सोनम गोंडा तृतीय ,शालिनी बलरामपुर चतुर्थ रही। 

800 मीटर दौड़ में अंशु गोंडा प्रथम, ज्योति गोंडा द्वितीय, नेहा श्रावस्ती तृतीय, शाहिना श्रावस्ती चतुर्थ रही। अंडर 14 बालक वर्ग 200 मीटर में सौरभ गोंडा प्रथम, शाहिद बहराइच द्वितीय, वेदांत श्रावस्ती तृतीय, मुकेश बलरामपुर चतुर्थ रहे। 600 मीटर दौड़ में अभिषेक बहराइच प्रथम ,सौरव गोंडा द्वितीय, सोहित बलरामपुर तृतीय, कर्ण सिंह श्रावस्ती चतुर्थ रहे। अंदर 17 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में अकलेश गोंडा प्रथम, किशन लाल श्रावस्ती द्वितीय, राहुल कुमार बलरामपुर तृतीय, दीपक यादव गोंडा चतुर्थ रहे।

अंडर-19 बालक वर्ग 200 मी दौड़ में सचिन बहराइच प्रथम ,सूरज श्रावस्ती द्वितीय, अरविंद बलरामपुर तृतीय, मिंटू बलरामपुर चतुर्थ रहे। 800 मीटर में रामू गोंडा प्रथम ,प्रवेश श्रावस्ती द्वितीय, रमन गोंडा तृतीय, पवन बहराइच चतुर्थ रहे। प्रतियोगिता का संयोजन वैद भगवानदिन गांधी इंटर कॉलेज के द्वारा किया जा रहा है। निर्णायक राकेश मिश्र, अरविन्द कुमार,कृष्ण प्रताप सिंह, वंदना रंजन, रामपाल यादव रहे।

संचालन डॉ राजेश सिंह व कुसुमेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान संयोजक प्रधानाचार्य जसवंत सिंह ,क्रीड़ा अध्यक्ष विवेक रावत,क्रीड़ा सचिव अजय सिंह, नगेन्द्र कुमार, डॉ अमित पांडेय, वीरेश कुमार, यशवंत सिंह, शांतनु सिंह, राजेश पांडेय सहित खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर