बरेली: दिवाली पर सभी बसों को ऑन रोड करें और लोड फैक्टर बढ़ाए

बरेली: दिवाली पर सभी बसों को ऑन रोड करें और लोड फैक्टर बढ़ाए

बरेली, अमृत विचार। दिवाली समेत अन्य त्योहार अब नजदीक हैं। जिसको लेकर रोडवेज बसों की आय बढ़ाने समेत बसों के संचालन कराने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में गुरुवार को बरेली रीजन के चारों एआरएम के साथ आरएम ने बैठक की। इस दौरान लोड फैक्टर बढ़ाकर दिवाली पर सभी बसों को ऑन रोड करने के निर्देश दिए।


परिवहन निगम के बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने पुराने बस अड्डे पर आयोजित बैठक में बरेली रीजन के रुहेलखंड, बरेली, पीलीभीत और बदायूं के आरएम से कहा कि दिवाली पर सभी बसों को ऑन रोड किया जाए, जिससे बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं बसों के फेरे बढ़ाने के साथ ही लोड फैक्टर बढ़ाकर आय में इजाफा किया जाए। एआरएम संजीव श्रीवास्तव, अरुण कुमार वाजपेयी आदि मौजूद रहे।